Delhi: महज 70000 रुपये के लिए हुआ डबल मर्डर, शाहदरा केस में पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Shahdara double murder: शाहदरा डबल मर्डर केस में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है इस केस से जुड़े कई राज से पर्दा उठ रहा है। अब पुलिस को पता चला है कि आरोपी को पीड़ित से 70000 रुपये लेने थे। पीड़ित ने आरोपी से कुछ काम करवाया था, जिसकी एवज में पीड़ित ने उसे ये रकम देने का वादा किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी काफी समय से पीड़ित से ये पैसे मांग रहा था। लेकिन दिवाली पर भी उसने पैसे नहीं दिए। यही वजह थी कि आरोपी इतने गुस्से में आ गया कि उसने पीड़ित की हत्या करने की साजिश रची। इस सब के लिए उसके मन में 17 दिन कश्मकश चलती रही। आखिरकार उसने इस हत्याकांड के लिए एक सुपरी किलर को अपना साथ लिया और वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पूजा पर रहेगी छुट्टी, CM आतिशी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल
इस मामले में डीसीपी शाहदरा प्रशान्त गौतम ने बताया कि मृतक आकाश ने आरोपी नाबालिग से कुछ समय पहले कुछ काम करवाया था। जिसकी एवज में आकश ने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था। आरोपी ने पूछताछ में ये कहा है कि कई बार कहने के बाद भी आकाश वह पैसे नहीं दे रहा था। पुलिस आकाश के कॉल डिटेल खंगाल रही है।
ये है पूरा मामला
बता दें इस हत्याकांड में आकश और ऋषभ की मौत हुई है और 10 साल का कृष घायल है । पुलिस के अनुसार हत्यारे केवल आकाश को मारने आए थे, लेकिन जब वह आकश पर गोली चलाकर वह वहां से फरार होने लगे तो ऋषभ बीच में आ गया, जिसकी वजह से हत्यारों ने उसे भी गोली मार दी। पुलिस मामले में अभी शूटर की तलाश कर रही है। मामले में मुख्य आरोपी नाबालिग पुलिस की हिरासत में है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी को लगा झटका! इस दिग्गज नेता ने पार्टी को कहा अलविदा, AAP में हुए शामिल