पद्म भूषण अवॉर्डी; रोज 5 करोड़ दान करने वाला भारत का चौथा सबसे अमीर शख्स कौन?
Delhi Richest Businessman Shiv Nadar Success Story: अगर कोई आपसे पूछे कि देश का सबसे अमीर आदमी कौन है? तो ज्यादातर लोग झट से मुकेश अंबानी का नाम ले लेंगे। मगर क्या आप दिल्ली के सबसे अमीर शख्स को जानते हैं? 40 साल पहले उन्होंने 2 लाख रुपए में एक कंपनी की नींव रखी। मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने अपनी कंपनी को शून्य से शिखर पर पहुंचा दिया। आज उस कंपनी को न सिर्फ देश बल्कि दुनिया की टॉप आईटी कंपनियों में गिना जाता है, जिसका कारोबार 60 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है।
कौन है वो शख्स?
हम बात कर रहे हैं दिल्ली के सबसे अमीर शख्स शिव नादर की, जिनकी कंपनी का नाम HCL Technologies है। बेशक HCL की बागडोर अब शिव नादर की बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा के हाथों में है। हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की थी, जिसमें रोशनी नादर का नाम भी शामिल था।
यह भी पढ़ें- नौकरी से निकाला तो टेक्नीशियन ने बदला पेशा, अब कमा रहीं लाखों; जानें ‘शेफ प्रियंका’ कैसे बनी स्टार?
शिव नादर की नेट वर्थ
शिव नादर ने 1876 में 1.87 लाख की इंवेस्टमेंट से HCL की शुरुआत की थी। तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले शिव नादर ने एक छोटे से गैराज में माइक्रोप्रोसेसर और कैलकुलेटर बनाना शुरू किया। कुछ ही सालों में HCL का कारोबार करोड़ों में हो गया। फोर्ब्स 2024 रिपोर्ट के अनुसार शिव नादर की कुल नेटवर्थ 40.2 बिलियन डॉलर यानी 34,27,60,87,80,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। देश के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में फोर्ब्स ने शिव नादर को चौथे स्थान पर रखा है। इसी के साथ वो दिल्ली के भी सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
2008 में मिला पद्म भूषण
शिव नादर की एजुकेशन पर बात करें तो सेंट जोसेफ बॉयज हायल सेकेंडरी स्कूल से शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कोयंबटूर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की। 1967 में उन्होंने वालचंद ग्रुप की कूपर इंजीनियरिंग लिमिटेड से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में HCL की नींव रखी। 2008 में शिव नादर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से नवाजा था।
साल भर में दान किए 2,042 करोड़
जहां एक तरफ अमीरी के मामले में शिव नादर देश के कई बड़े बिजनेस मैन को टक्कर देते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ डोनेशन देने में भी उनका कोई जवाब नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिव नादर हर दिन 5 करोड़ रुपए दान करते हैं। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 में उन्होंने 2,042 करोड़ रुपए दान किए थे। 2020 में शिव नादर ने HCL के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनकी बेटी रोशनी कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रही हैं।
यह भी पढ़ें- स्टेज 4 कैंसर को हरा मधुरिमा कैसे बनीं NEET टॉपर? प्रेरणादायक है ये सक्सेस स्टोरी