whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Special Housing Scheme 2025: 4 दिन बाद दिल्ली में मिलेंगे सस्ते फ्लैट! डेट खत्म होने से पहले कर दें आवेदन

Special Housing Scheme 2025: दिल्ली में अफोर्डेबल प्राइज में लोगों के लिए दिल्ली प्राधिकरण ने फ्लैट निकाले हैं। इन फ्लैटों को खरीदने की तारीख नजदीक आ रही है। DDA की यह योजना क्या है? यहां पढ़िए पूरी जानकारी।
08:36 AM Feb 13, 2025 IST | Shabnaz
special housing scheme 2025  4 दिन बाद दिल्ली में मिलेंगे सस्ते फ्लैट  डेट खत्म होने से पहले कर दें आवेदन

Special Housing Scheme 2025: नए साल पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीन नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की हैं। इन तीनों स्कीम को हर वर्ग के लोगों के लिए लाया गया है। यानी इसमें अमीर और गरीब अपनी सहूलत के हिसाब से फ्लैट खरीद सकते हैं। सभी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं को डिजाइन किया गया है। इन योजनाओं में फ्लैट पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिए जा रहे हैं। इन तीन योजनाओं में से एक है स्पेशल हाउसिंग योजना, जिसके तहत 18 फरवरी को फ्लैटों की ई-नीलामी कराई जाएगी। फ्लैटों के लिए पैसे जमा करने की आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ जानिए।

Advertisement

क्या है डीडीए की योजना?

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम निकाली है। इस जिसमें फ्लैटों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। हालांकि पहले से ही प्राधिकरण ने नीलामी की तारीख तय की हुई थी, लेकिन इसको आगे बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दिया। DDA इस स्कीम के तहत 110 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगी। यह वो फ्लैट होंगे जो पिछली योजना में बिकने से रह गए थे। इस योजना में हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और लो इनकम ग्रुप (LIG) वर्गों के लिए लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: DDA: सस्ते फ्लैटों के आवेदन की तारीख बढ़ी, ई-नीलामी की तारीख में भी हुआ बदलाव

Advertisement

18 फरवरी को ई-नीलामी

DDA ने यह योजना 06.01.2025 को शुरू की थी, जिसके लिए आवेदन 14.01.2025 से खोल दिए गए थे। इसमें ईएमडी जमा करने की तारीख 04.02.2025 रखी गई। DDA ने चुनावों को देखते हुए नीलामी की तारीख को आगे बढ़ा दिया। जो ई-नीलामी 11 फरवरी को होने वाली थी उसको 18 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया। वहीं, ईएमडी जमा करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी है।

Advertisement

कितनी जमा करनी होगी राशि?

DDA की इस स्कीम में जो भी लोग हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके लिए कुछ शर्तें हैं। जिसमें सबसे पहले बयाना राशि जमा करनी होगी। आवेदकों को 17 फरवरी तक एलआईजी (1 बीएचके) के लिए 4,00,000 रूपये, एमआईजी (2 बीएचके) के लिए 10,00,000 रूपये और एचआईजी (3 बीएचके) के लिए 15,00,000 रूपये बयाना राशि जमा करनी होगी। इसके बाद ही ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में कब तक होगी सस्ते फ्लैटों की बुकिंग? देखिए पूरी डिटेल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो