whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीजेपी को झटका देने वाले Surendra Pal Singh Bittu कौन? दिल्ली चुनाव से पहले AAP में हुए शामिल

Surendra Pal Singh Bittu Profile: बीजेपी के पूर्व नेता सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी से 2 बार विधायक रहे सुरिंदर बिट्टू इससे पहले भी AAP का हिस्सा बन चुके हैं।
03:52 PM Dec 06, 2024 IST | Sakshi Pandey
बीजेपी को झटका देने वाले surendra pal singh bittu कौन  दिल्ली चुनाव से पहले aap में हुए शामिल

Surendra Pal Singh Bittu joined AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू ने बीजेपी का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उन्होंने AAP ज्वॉइन की। खबरों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में सुरिंदर पाल AAP के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

Advertisement

तिमारपुर से मिल सकता है टिकट

खबरों की मानें तो आम आदमी पार्टी सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को दिल्ली के तिमारपुर से टिकट दे सकती है। जहां एक तरफ सुरिंदर पाल के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज होने लगी तो वहीं दूसरी तरफ तिमारपुर से AAP विधायक दिलीप पांडे ने आगामी चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। दिलीप पांडे ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि AAP में ही रहकर कुछ और करने का।

यह भी पढ़ें- ‘AAP के खिलाफ साजिश रच रही BJP’; अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए वोट कटवाने के आरोप

Advertisement

कौन हैं सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू?

बता दें कि सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस पार्टी से 2 बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2017 में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली थी। मगर 2020 में उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ा और बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के टिकट पर तिमारपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में उन्हें शिकस्त मिली। AAP नेता दिलीप पांडे ने इस सीट से जीत हासिल की थी। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सुरिंदर पाल ने फिर से पाला बदल लिया है।

Advertisement

दिल्ली में कब होंगे चुनाव?

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनावी ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 23 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। मुमकिन है कि चुनाव आयोग इससे पहले ही दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।

यह भी पढ़ें- नोटों की गड्डी मेरी नहीं… संसद में सीट के नीचे मिले पैसों पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दिया जवाब

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो