CM हाउस में जाने से लेकर मारपीट तक... स्वाति मालीवाल के साथ कब क्या हुआ? जानें 10 पॉइंट में सबकुछ
Swati Maliwal Assault Case FIR Copy : राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने विभव कुमार को आरोपी बनाया है। दिल्ली के सीएम हाउस में जाने से लेकर मारपीट तक... स्वाति मालीवाल के साथ कब क्या हुआ? पुलिस की एफआईआर कॉपी के आधार पर 10 पॉइंट में जानें सबकुछ।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह सीएम हाउस गईं तो उनके साथ मारपीट हुई। यह घटना कैसे शुरू हुई और कब खत्म हुई? आइए एक-एक पॉइंट में जानते हैं।
यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल से मारपीट के बाद का वीडियो आया सामने, दिल्ली CM हाउस स्टाफ के साथ तीखी बहस
10 पॉइंट में जानें सबकुछ
1. स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सीएम हाउस गई थीं।
2. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार को मोबाइल से फोन किया और व्हाट्सएप मैसेज भी किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
3. फिर वह मेन डोर से होते हुए सीएम हाउस के अंदर गईं और ड्राइंग रूम में मुख्यमंत्री का इंतजार करने लगीं।
4. विभव कुमार अचानक से आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे।
5. आरोप है कि विभव कुमार ने गाली दी और फिर मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल के हाथ-पैर-मुंह पर चोट, लंगड़ाते हुए का वीडियो आया सामने, काफी दर्द में दिखीं सांसद
6. वह चिल्लाती रहीं और विभव थप्पड़ मारता रहा। इस घटना से वह सदमे में हैं।
7. उसने खुद को बचाने के लिए विभव को धक्का दे दिया। इसके बाद भी विभव नहीं माना और फिर पीटने लगा।
8. शर्ट के बटन टूट गए। उसने मेरे सिर को टेबल पर पटक दिया। उसने पैरों से सीने, पेट और कमर में लात मारे।
9. इस दौरान वह मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन कोई भी नहीं आया।
10. वह मिन्नतें करती रहीं और विभव मारता रहा। इस दौरान स्वाति मालीवाल का चश्मा जमीन पर गिर पड़ा था, जिसे उसने बाद में उठाया। फिर उसने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी।