तरुण यादव कौन? जिन्हें AAP ने कैलाश गहलोत की सीट से दिया टिकट
Who Is Tarun Yadav : दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की, जिसमें एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया। आप ने कैलाश गहलोत की सीट से नए चेहरे पर दांव लगाया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं तरुण यादव?
कौन हैं तरुण यादव?
तरुण यादव एक समाजसेवी हैं। दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में पिछले कई सालों से वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। उनकी पत्नी का नाम मीना यादव है, जो पिछले दो बार से निर्दलीय पार्षण हैं। तरुण यादव और उनकी पत्नी मीना यादव ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। इसके दो दिन बाद ही आप ने नजफगढ़ से तरुण यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित तो अवध ओझा के खिलाफ ये नेता, कांग्रेस ने 21 नामों की घोषणा की
नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगे तरुण यादव
आपको बता दें कि नजफगढ़ सीट से कैलाश गहलोत विधायक थे, लेकिन पिछले दिनों वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को नजफगढ़ सीट से एक मजबूत उम्मीदवार की तलाश थी। आप ने इस सीट से नए चेहरे को दांव लगाया और तरुण यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया। हालांकि, भाजपा ने नजफगढ़ से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव? इलेक्शन कमीशन की बैठक से सामने आया ये बड़ा अपडेट
AAP ने 32 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आपको बता दें कि आप ने अबतक 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए हैं। आप की पहली लिस्ट में 11, दूसरी में 20 और तीसरी में एक प्रत्याशी के नामों की घोषणा की गई। वहीं, कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।