दिल्ली की इस सीट पर आप का कब खत्म होगा 'वनवास'? कांग्रेस और बीजेपी लगा चुकी हैं हैट्रिक
Delhi Assembly Elections 2025: राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, यहां 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। फिलहाल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि कांग्रेस ने 48 और बीजेपी ने 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।
दिल्ली में पूर्वी दिल्ली की एक सीट है विश्वास नगर। यहां पिछले 15 साल से बीजेपी का प्रत्याशी जीतता आया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार यहां 2013, 2015 और 2020 लगातार तीन विधानसभा चुनावों से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा विजयी होते आए हैं। 2025 इस बार फिर बीजेपी ने ओम प्रकाश शर्मा पर फिर भरोसा जताया है। जबकि आप ने दीपक सिंगला को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने अभी यहां अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
1993 में अस्तित्व में आई थी पूर्वी दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा सीट
जानकारी के अनुसार विश्वास नगर विधानसभा सीट 1993 में अस्तित्व में आई थी। यह पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। चुनाव आयोग के अनुसार 2008 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है। साल 1998 से 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस के नसीब सिंह ने हैट्रिक लगाई थी। इससे पहले 1993 में भाजपा के मदन लाल गाबा इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
2015 और 2020 में दूसरे नंबर पर रही थी आप
जानकारी के अनुसार 2020 में भी इस सीट से आप ने दीपक सिंगला को अपना प्रत्याशी बनाया था। नतीजों में वह दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 16457 वोट मिले थे। जबकि बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा कुल 65830 वोट पाकर जीते थे। इससे पहले 2015 में भाजपा पार्टी के ओम प्रकाश शर्मा कुल 58124 वोट पाकर विजयी हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर आप के डॉ. अतुल गुप्ता रहे थे, जिन्हें 10158 वोट मिले थे।
नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है
बता दें दिल्ली में चुनाव का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा। यहां नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन जांचने और फिर 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। चुनाव आयोग के अनुसार 85 साल से ऊपर और दिव्यांगजनों को घर बैठकर वोट डालने की सुविधा मिलेगी, उन्हें पोलिंग बूथ जाने की जरूरत नहीं है। बता दें दिल्ली में 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं।
ये भी पढ़ें: ‘फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया