whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली वालों संभलकर बहाना पानी, इन इलाकों में 12 दिसंबर को बंद रहेगी वाटर सप्लाई

Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार 12 दिसंबर को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का उपयोग सही से करने को कहा है, ताकि लोगों को दिक्कत नही हो।
02:47 PM Dec 11, 2024 IST | Rakesh Choudhary
दिल्ली वालों संभलकर बहाना पानी  इन इलाकों में 12 दिसंबर को बंद रहेगी वाटर सप्लाई
Water Supply Suspend in Delhi

Water supply Suspend: दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार 12 दिसंबर को पानी की आपूर्ति नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा गुरुवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्ताई बंद रहेगी। इनमें तुगलकाबाद गांव, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन, तिगरी गांव, संगम विहार और खानपुर गांव में शामिल हैं।

Advertisement

इसके अलावा खानपुर एक्सटेंशन, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, देवली गांव, कृष्णा पार्क, राजू पार्क इलाकों में भी पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी के उपयोग सोच समझकर करने को कहा है। इसके साथ ही जल बोर्ड की हेल्पलाइन और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग करने पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में वोट काटने के मुद्दे पर चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलेंगे केजरीवाल, BJP पर लगाए आरोप

Advertisement

बता दें कि अक्टूबर में गंभीर जल आपूर्ति संकट का सामना करना पड़ा क्योंकि यमुना नदी में अमोनिया प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई। मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा 29 जुलाई को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार जल उपचार संयंत्रों की उपचार क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा राजधानी में फिलहाल 9 जल उपचार संयंत्र लगे हुए हैं। ये संयंत्र रोजाना 950 एमजीडी पानी शुद्ध करते है। जोकि रोजाना की आवश्यकता से कम है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Noida में लंबा जाम, DND पर लगी वाहनों की कतार; नोएडा पुलिस ने जारी की 4 दिन की ट्रैफिक एडवाइजरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो