दिल्ली वालों संभलकर बहाना पानी, इन इलाकों में 12 दिसंबर को बंद रहेगी वाटर सप्लाई
Water supply Suspend: दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार 12 दिसंबर को पानी की आपूर्ति नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा गुरुवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्ताई बंद रहेगी। इनमें तुगलकाबाद गांव, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन, तिगरी गांव, संगम विहार और खानपुर गांव में शामिल हैं।
इसके अलावा खानपुर एक्सटेंशन, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, देवली गांव, कृष्णा पार्क, राजू पार्क इलाकों में भी पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी के उपयोग सोच समझकर करने को कहा है। इसके साथ ही जल बोर्ड की हेल्पलाइन और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग करने पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में वोट काटने के मुद्दे पर चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलेंगे केजरीवाल, BJP पर लगाए आरोप
बता दें कि अक्टूबर में गंभीर जल आपूर्ति संकट का सामना करना पड़ा क्योंकि यमुना नदी में अमोनिया प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई। मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा 29 जुलाई को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार जल उपचार संयंत्रों की उपचार क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा राजधानी में फिलहाल 9 जल उपचार संयंत्र लगे हुए हैं। ये संयंत्र रोजाना 950 एमजीडी पानी शुद्ध करते है। जोकि रोजाना की आवश्यकता से कम है।
ये भी पढ़ेंः Noida में लंबा जाम, DND पर लगी वाहनों की कतार; नोएडा पुलिस ने जारी की 4 दिन की ट्रैफिक एडवाइजरी