Weather Update: दिल्ली में 10 साल बाद फरवरी में सबसे ज्यादा बारिश, जानें मार्च के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना हुआ है। एक बार फिर हल्की सर्दी बढ़ गई है, जबकि दिन में तेज धूप निकल रही है। मार्च की शुरुआत में भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस साल फरवरी महीने में दिल्ली में 2014 के बाद से सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 के फरवरी महीने में दिल्ली में 48.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस बार फरवरी में 32.5 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग में क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल फरवरी में गर्मी थी, लेकिन 2023 से पहले के सालों में फरवरी के महीने में ठीक-ठाक सर्दी रहती थी। इस साल फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सर्द हवाओं के चलने से ठंड महसूस होती है। मार्च के शुरुआती सप्ताह में यही मौसम रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: उत्तर भारत में खिली तेज धूप, फिर बरसेंगे बादल, जानें IMD का अलर्ट
पिछले साल फरवरी में नहीं हुई थी बारिश
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2023, 2018 और 2017 में फरवरी महीने में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन 2022 में 29.7 मिमी, 2021 में 2.6 मिमी और 2020 में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। फरवरी माह में 2019 में 23.9, 2016 में 1.3, 2015 में 1.8, 2014 में 48.8, 2013 में 103.1, 2012 में 1.06 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
साल 1915 में सबसे ज्यादा हुई थी बारिश
आंकड़ों के अनुसार, अब तक फरवरी में सबसे ज्यादा बारिश 1915 में हुई थी, जब 153.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 2024 के फरवरी में अब तक पांच दिन बारिश हो चुकी है और 21.3 मिमी बारिश सामान्य है। जनवरी में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ, लेकिन फरवरी में ये सक्रिय हो गए, जिससे पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हो रही है और इसी वजह से तापमान कम रहा।
मार्च के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 1 से 3 मार्च तक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग अलग स्थानों में 1 मार्च को भारी बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं, जबकि 2 मार्च को भारी से बहुत भारी बर्फ पड़ेंगे। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 1-2 मार्च को ओलावृष्टि और बारिश की उम्मीद है। हालांकि, 3 मार्च के बाद आसमान साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में बारिश से बदला मौसम, जानें IMD का अपडेट
मैदानी इलाकों में पड़ेगी ओलावृष्टि
पश्चिमी यूपी, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग स्थानों में 2 मार्च को ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है। पंजाब के कई इलाकों में 1 और 2 मार्च को ओलावृष्टि और बारिश की उम्मीद है।