कौन है हिमांशु भाऊ? दिल्ली-NCR में फैलाई दहशत, गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखा लाखों का इनाम
Himanshu Bhau Gangster: इन दिनों दिल्ली-NCR में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने एक और लग्जरी कार डीलर को फोन करके 5 करोड़ रुपये एक्सटॉर्शन मनी मांगी है। गैंगस्टर भाऊ ने मंगलवार को फोन करके एक कार शोरूम के मालिक को धमकी दी है। वहीं पैसे नहीं देने पर शोरूम पर फायरिंग करने की बात कही है। बता दें कि हिमांशु भाऊ के शूटरों ने कुछ दिन पहले भी एक कार के शोरूम पर कई राउंड फायरिंग की थी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सेकेंड हैंड लग्जरी गाड़ियों का काम करता है डीलर
जानकारी के मुताबिक वेस्ट दिल्ली के नारायण इलाके में स्थित कार शोरूम का डीलर सेकेंड हैंड लग्जरी गाड़ियों की सेल व परचेस का काम करता है। उसे मंगलवार के दिन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने फोन कर पैसे देने की मांग की। पैसे नहीं देने पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने कहा कि जैसे फ्यूजन कार्स (Fusion Cars) के मालिक के शोरूम पर फायरिंग की है, वैसे ही तेरे शोरूम पर फायरिंग करेंगे।
Fusion Cars शोरूम पर हुई थी फायरिंग
पिछले सोमवार को कुछ लोग Fusion Cars के शोरूम पर पहुंचे और ताबड़तोड़ 15 से ज्यादा राउंड फायर कर दहशत फैला दिए। इस दौरान उन्होंने एक पर्ची भी छोड़ी जिसमें पैसों की मांग की गई थी, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
कौन है हिमांशु भाऊ
हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रिटौली का रहने वाला है। हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने 2020 में पहली बार उसे पकड़ा था लेकिन उम्र 18 साल से कम होने की वजह से उसे हिसार में स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया, लेकिन वो वहां से भाग गया और कई वारदातों को अंजाम दिया। कुछ ही समय में उसपर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो गए। 2022 में जब पुलिस ने उसपर शिकंजा कसना शुरू किया तो वो पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया। इस समय कहा जाता है कि वो पुर्तगाल में छिपा हुआ है।
हिमांशु भाऊ ने कई बड़ी वारदातों को दिया है अंजाम
साल था 2023, द्वारका में एक बिल्डर के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने कथित तौर पर 40 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई। इस मामले में भी भाऊ का नाम सामने आया था। वहीं मार्च 2024 में हिमांशु भाऊ के लोगों ने सोनीपत और दिल्ली के बीच स्थित गुलशन ढाबा में एक शराब कारोबारी पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
इंटरपोल ने जारी किया है रेड कॉर्नर नोटिस
भाऊ के क्राइम के ग्राफ को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने 2023 में इंटरपोल से इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया। इस समय हरियाणा पुलिस ने हिमांशु भाऊ पर डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा का इनाम रखा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा है।