ICSI CSEET 2025: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, तुरंत करें अप्लाई
ICSI CSEET 2025: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए इंतजार कर रहे कैंडिडेट के लिए एक जरूरी सूचना है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ये रजिस्ट्रेशन मई 2025 सेशन के लिए हो रहा है। आप ICSI की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे। इसके अलावा सभी जरूरी डेट की जानकारी भी आपके साथ साझा की जाएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।
रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने बताया कि CSEET 2025 मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो गया है। इसके लिए आपको icsi.edu पर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इसकी आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2025 है। बता दें कि ICSI हर साल चार बार CSEET की परीक्षा करता है, जो जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में आयोजित की जाती है। ये परीक्षा 3 मई को होगी।
यह भी पढ़ें - विकसित भारत बनने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास जरूरी, अडानी यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
कैसे करें आवेदन ?
- रजिस्ट्रेशन के लिए ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट चेक करें और CSEET आवेदन पूरा करें।
- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरें और इसके लिए आपको 2000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
- इसके बाद सारी जरूरी फाइल को अपलोड करें और एप्लीकेशन को सेव करके प्रिंट कर लें।
- अगर आप इससे जुड़ी कोई ही जानकारी चाहिए तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब फिलीपींस में भी कर सकेंगे मेडिसिन प्रेक्टिस