देश की इस IIT से पढ़ने वाले छात्रों को मिल रही सबसे ज्यादा नौकरी, 219 वें नंबर पर है दिल्ली यूनिवर्सिटी
Global Employability University Rankings: वह कॉलेज या यूनिवर्सिटी बेहतर मानी जाती है जहां से पढ़कर छात्रों की हाई पेड नौकरी लगे। हाल ही में Global Employability University Rankings (GEURS) 2025 जारी हुई है। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर की यूनिवर्सिटी पर यह स्टडी हुई। जिसमें 250 ऐसी यूनिवर्सिटी की सूची तैयार की गई जिनमें पढ़ने वाले छात्रों की नौकरी मिलने का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।
फ्रेंच कंसल्टेंसी फर्म GEURS द्वारा तैयार डेटा के अनुसार इंडिया के 10 विश्वविद्यालयों को इसमें स्थान मिला है। जिसमें IIT दिल्ली 250 में से 28वें स्थान पर है। इसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान या IISc (रैंक 47), IIT बॉम्बे (रैंक 60), IIT खड़गपुर (रैंक 141) और IIM अहमदाबाद (रैंक 160) का स्थान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन रैंकिंग का मतलब है कि ये संस्थान सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले ग्रेजुएट देश-दुनिया को दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: UPPSC प्री परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, इस दिन दो सत्र में होगा एग्जाम
ये रैंकिंग एम्प्लॉयर द्वारा दिए गए फीडबैक पर आधारित है
रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय संस्थान हैं IIT मद्रास (रैंक 214), दिल्ली विश्वविद्यालय (रैंक 219), एमिटी विश्वविद्यालय (रैंक 225), अन्ना विश्वविद्यालय (रैंक 237) और बैंगलोर विश्वविद्यालय (249)। बता दें ये रैंकिंग एम्प्लॉयर द्वारा दिए गए फीडबैक पर आधारित है। GEURS रैंकिंग फ्रेंच कंसल्टेंसी फर्म इमर्जिंग के डेटा के आधार पर तैयार की जाती है। इससे पता चलता है कि नियोक्ता ऐसे स्नातकों को चाहते हैं जिन्होंने किसी न किसी तरह का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।
नंबर 1 कौन? कैसे तैयार हुई रिपोर्ट?
रिपोर्ट पर नजर डालें तो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) पहले और दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा टॉप 20 में से शीर्ष 10 स्थान अमेरिका और ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) ने स्थान प्राप्त किया है। बता दें जिन 250 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की गई वे दुनिया के 42 देशों में हैं। इस रैंकिंग के लिए एम्प्लॉयर ने अपने-अपने देश और ग्लोबल स्तर पर संस्थानों के लिए वोट किया था।
ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope: 18 से 24 नवंबर तक कैसा रहेगा ये पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल, शुभ अंक, तिथि और उपाय