JEE Main 2023: जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा के लिए NTA ने जारी किया जरूरी गाइडलाइन्स, उम्मीदवार इन चीजों का रखें ध्यान
JEE Main Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 की परीक्षा कल, 24 जनवरी से शुरू होगा। इंजीनियरिंग (पेपर 1, बीई/बीटेक) परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग पेपर (पेपर 2) 28 जनवरी को एक शिफ्ट में होगा।
और पढ़िए –HBSE Exam 2023: हरियाणा बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट घोषित, यहां देखें शेड्यूल
वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की हैं। ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले एक बार इन गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लेना चाहिए, वरना उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
- परीक्षा के दिन ध्यान दें कि आप समय से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं। ऐसा करने से आप किसी भी तरह के भाग-दौड़ से बच पाएंगे और परीक्षा में देरी नहीं होगी।
- जब तक परीक्षक (Examiner) आदेश न दें तब तक पेपर शुरू न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका एग्जाम कैंसिल भी किया जा सकता है। तय समय पर पेपर लिखना शुरू करें और पेपर पूरा हो जाने के बाद भी अपनी सीट पर बैठे रहें।
- परीक्षा के दौरान किसी से भी बातचीत न करें और न ही किसी से कोई चीज मांगे। आपको जो भी समस्या हो सीधा परीक्षक से ही कहें।
परीक्षा हॉल में इन चीजों को कभी न भूलें..
- सेल्फ अटेस्टेड जेईई मेन एडमिट कार्ड
- एक बॉल प्वाइंट पेन
- फोटोग्राफ
- हैंड सैनिटाइजर
- वाटर बोतल
इन चीजों को परीक्षा हॉल में न ले जाएं
- स्टेशनरी- एक बॉल पेन के अलावा किसी भी तरह का स्टेशनरी सामान अपने साथ परीक्षा हॉल में न ले जाएं।
- खाने की चीजें- इस बात का खास ध्यान रखें कि खाने की चीजें परीक्षा हॉल के अंदर न ले जाएं। हालांकि छात्र केवल वाटर बोत अपने साथ ले जा सकते हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य गैजेट- छात्र इस बात को सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट पेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर आदि न ले जाएं। अगर आप इन सभी वस्तुओं के साथ पकड़े जाते हैं तो आपकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।
- कीमती आभूषण- परीक्षा में जाने से पहले श्योर हो जाएं कि आपने किसी भी तरह का आभूषण नहीं पहना।
हेल्पलाइन नंबर
एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में, उम्मीदवारों को अधिकारियों को तुरंत 011 – 40759000/011 – 69227700 पर सूचित करना चाहिए या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।