MP Board Result 2024 Date: इस दिन आ सकता है रिजल्ट, कैसे करें चेक?
MP Board Result 2024 Date Latest Update: काफी दिनों से रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) द्वारा जल्द ही 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे पहले आएंगे लगभग इसी सप्ताह में। बल्कि, कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट उसके बाद आ सकता है।
आपको बता दें कि परिणाम घोषित होने पर, एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के परिणाम रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करके mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
पिछले साल 2023 में कब आया था रिजल्ट?
बीते साल यानी 2023 में एमपीबीएसई द्वारा 15 मई को 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। वहीं, दूसरी तरफ 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 मई को आया था।
इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की अंतिम परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई और कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुए थे। इस साल दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
कैसे चेक करें 5वीं, 8वीं, 10वीं and 12वीं के परिणाम? (How to check 5th, 8th, 10th and 12th MP Board Result)
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने के बाद एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in को ओपन करके आगे बढ़ें।
- होमपेज पर अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें (उदाहरण के लिए 10वीं का रिजल्ट जानना है तो 'एमपी 10 बोर्ड रिजल्ट 2024' टैब पर जाएं)।
- इसके बाद अपना रोल नंबर या बाकी मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।