NEET-PG एग्जाम को लेकर ताजा अपडेट, अब 4200 नहीं साढ़े 3 हजार देने होंगे, सरकार का बड़ा फैसला

NEET PG Entrance Exam Fees Update: साल 2024 में नीट एंट्रेस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वालों को कम फीस देनी होगी। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पढ़ें ताजा अपडेट...

NEET PG Entrance Exam Fees Latest Update: नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने आवेदन फीस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल फीस में कटौती की गई है। साल 2024 में एंट्रेस एग्जाम के लिए अप्लाई करते समय आवेदकों को कम फीस देनी पड़ेगी।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) मेडिकल कोर्स के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) एग्जाम देने वाले आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। बोर्ड की तरफ से फीस में कटौती संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

 

अब कितनी होगी आवेदन फीस?

नए आदेशों के अनुसार, NEET-PG एंट्रेस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की फीस में करीब 750 रुपये की कटौती हुई है। अब आवेदक को 3500 रुपये फीस देनी होगी। साल 2013 में जनरल और OBC कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 3750 रुपये थी, जिसे 2021 में बढ़ा दिया गया।

2021 में आवेदकों से 4250 रुपये फीस वसूली गई, लेकिन अब जनवरी 2024 में इस फीस को घटा दिया गया है। अब आवेदकों को सिर्फ 3500 रुपये देनें होंगे। 2013 में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और PWD कैंडिडेट्स को 2750 रुपये फीस देनी होती थी, जो 2021 में बढ़कर 3250 हो गई थी, लेकिन अब जनवरी 2024 में इसे भी घटाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।

इस साल कब होगा एग्जाम?

ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल NEET PG एंट्रेस एग्जाम 7 जुलाई 2024 को होगा। पहले एग्जाम मार्च में होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से एग्जाम जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। NEET UG के लिए एग्जाम 5 मई 2024 को होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी महीने में शुरू हो सकता है।

इस समय NEET MDS 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी है। एग्जाम 18 मार्च 2024 को होगा। एडमिट कार्ड 13 मार्च तक जारी हो जाएंगे। रिजल्ट 15 अप्रैल के बाद जारी किया जाएगा। बोर्ड ने युवाओं से अपील की है कि कड़ी प्रतियोगिता होगा, इसलिए हाड़ तोड़ मेहनत करें। कट ऑफ काफी हाई जाने के आसार हैं।

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :