Uttarakhand Board Result वेबसाइट क्रैश होने पर करें ये काम, 10वीं और 12वीं रिजल्ट थोड़ी में होगी अनाउंस
Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की एग्जाम के रिजल्ट थोड़ी ही देर में आने वाले हैं। रिजल्ट अनाउंस होते ही सभी अपने मोबाइल, टैब और कम्प्यूटर पर रिजल्ट चेक करने में जुट जाएंगे। एकबार में वेबसाइट की सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट क्रैश हो जाती है। यदि ऐसा हो जाए, तो आइए जानते हैं कि क्या करें, किसे फोन या ईमेल करें और अपना रिजल्ट कैसे चेक करें?
यहां कॉल या ईमेल करें
उत्तराखंड बोर्ड ने अपनी वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी नोटिस में जानकारी दी है कि यदि 10वीं और 12वीं रिजल्ट से संबंधित कोई समस्या है, तो आप 05947-254275 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आप चाहें तो secy-ubse-uk@nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
DigiLocker से चेक करें अपना रिजल्ट
वेबसाइट क्रैश होने पर या बहुत स्लो जाने या फिर किसी कारण से ओपन नहीं होने पर आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) पर विजिट आसानी से चेक कर सकते हैं. बस आपका फोन नंबर और आधार नंबर दोनों जगह समान होनी चाहिए। जानिए डिजिलॉकर (DigiLocker) से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की एग्जाम के रिजल्ट को चेक करेने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.
1. सबसे पहले digilocker.gov.in पर विजिट करें. यदि मोबाइल ऐप से चेक करना है, तो Google Play Store से DigiLocker ऐप इंस्टॉल कर लें।
2. अपने आधार नंबर के माध्यम से डिजीलॉकर ऐप पर साइन अप कर लें।
3. इसकी नोटिफिकेशन आपके मोबाइल फोन पर आएगी। रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
4. फिर रिजल्ट/मार्कशीट पर क्लिक करें. सर्च कर Uttarakhand Board Result लिंक पर क्लिक करें।
5. Uttarakhand Board कक्षा चुनें और 2024 परीक्षा का रोल नंबर डालें।
6. क्रेडेंशियल भरने के बाद Uttarakhand Board की मार्कशीट 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।