पोती के साथ अमित शाह से मिलीं आशा भोंसले, गृह मंत्री से करवाया फोटोबायोग्राफी का विमोचन
Amit Shah Unveiled Asha Bhosle Photobiography: फेमस सिंगर आशा भोंसले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशा भोंसले अमित शाह को गाना सुनाते नजर आ रही हैं। दरअसल, गृहमंत्री आशा ताई की फोटोबायोग्राफी का विमोचन करने पहुंचे थे।
वीडियो में अमित शाह और फेमस सिंगर आशा भोंसले एक साथ काउच पर बैठे दिख रही हैं। इसी वीडियो में मुंबई के बीजेपी चीफ आशीष शेलार भी नजर आ रहे हैं।
गृहमंत्री ने मुस्कुराते हुए सुना आशा का गाना
इस मौके पर आशा भोंसले क्रीम कलर की फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं। एक्ट्रेस ने गृहमंत्री के लिए 1961 की फिल्म हम दोनों का गाना अभी न जाओ छोड़ कर गाया। इस गाने को गृह मंत्री ने मुस्कुराते हुए सुनते रह गए।
आशा की पोती ने शेयर की फोटो
आशा की पोती जानाई भोंसले ने भी इसी मीटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में जनाई हाथ जोड़कर अमित शाह का अभिवादन करती नजर आईं। वह इस दौरान ब्लू कलर के सूट में दिखीं। अमित शाह भी उन्हें आशीर्वाद देते नजर आए।
जनाई ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "दिन की शुरुआत करने का शानदार तरीका" इसी पोस्ट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा धन्यवाद।" आशा ने जनाई के इसी पोस्ट को रिशेयर किया।
अमित शाह ने आशा की फोटोबायोग्राफी का विमोचन
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्री ने आशा से मुलाकात कर उनकी फोटोबायोग्राफी 'बेस्ट ऑफ आशा' का विमोचन किया। मुंबई भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार द्वारा रिलीज की गई, बेस्ट ऑफ आशा मशहूर फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष द्वारा खींची गई गायिका की तस्वीरों का एक संकलन है।
पुस्तक का विमोचन गृह मंत्री के हाथों से करवाया गया, जो मुंबई के दौरे पर हैं। कई तस्वीरों में गृह मंत्री और गायक बातचीत करते नजर आए. दोनों ने बेस्ट ऑफ आशा किताब के साथ पोज भी दिया।