एल्विश यादव पर FIR दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव पर गुरुग्राम में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दुकान में घुसकर युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा वीडियो में वह सागर ठाकुर नामक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सागर मैक्सटर्न के नाम से मशहूर है, उनका यूट्यूब चैनल भी है।
आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर अब यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट करने की धाराओं आईपीसी 147, 149, 323 और 506 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में एल्विश कुछ लोगों के साथ दुकान में घुसते हैं और सागर ठाकुर की पिटाई करने लगते है। वीडियो में दोनों पक्षों के लोग दिख रहे हैं। कुछ लोग उनका बीचबचाव कराने का प्रयास भी करते हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार सागर ठाकुर दिल्ली के मुकंदपुर इलाके के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सागर ने एल्विश पर शराब के नशे में गुंडों के साथ आकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिली है, बयान लेकर मामले में आगे की जांच की जा रही है। सागर गेमिंग से जुड़ी वीडियो बनाते हैं और उनके यूट्यूब पर करीब 1.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
क्या है विवाद
बताया जा रहा है कि सागर ठाकुर ने एल्विश और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर एक वीडियो शेयर किसा था। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से सोशल मीडिया पर कमेंट किया जा रहा है। दोनों के फॉलोअर्स अपने-अपने चहेते यूट्यूबर को सपोर्ट कर रहा है और उनके लिए कमेंट कर रहा है।