Lok Sabha चुनाव में एक बार फिर उतरेंगे Govinda! वायरल तस्वीर से मिला हिंट
Govinda Meet Eknath Shinde Leader Krishna Hegde: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा (Govinda) को लेकर एक बार फिर खबर आई है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में दोबारा उतर सकते हैं। इस बात का हिंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर से मिला है। तस्वीर में गोविंदा के साथ शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा हेगड़े बुधवार रात गोविंदा से मिलने उनके जुहू स्थित घर पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद से गोविंदा के एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
इस सीट से चुनाव लड़ने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा को उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। फिलहाल यहां से उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) ने मराठी एक्टर अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा को इस सीट से किसी जाने-माने चेहरे को उतारने की तलाश है। ऐसे में गोविंदा के नाम की चर्चा होनी शुरू हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ गोविंदा और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े की तस्वीर सामने आने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्टर एकनाथ शिंदे की शिवसेना टिकट पर इस सीट से ताल ठोक सकते हैं। हालांकि ऑफिशियल स्टेटमेंट आना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: ‘खिचड़ी चोर को टिकट दे दिया…’, अपनी ही पार्टी पर भड़के संजय निरुपम
मुख्यमंत्री शिंदे से मिले थे गोविंदा
हाल ही में गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी थी कि तीन दिन पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि एक्टर अभी पत्ते नहीं खोल रहे हैं। गौरतलब है कि गोविंदा ने साल 2004 में उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव चुनाव लड़ा था और भाजपा के राम नाईक को तगड़ी शिकस्त दी थी। हालांकि सांसद बनने के बाद उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था।