Kangana Ranaut का बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पहला रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात
Kangana Ranaut, Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। जैसे ही ये खबर सामने आई तो फैंस खुशी से झूम उठे। होली के खास मौके पर एक्ट्रेस को बीजेपी ने टिकट देकर इसे और भी खास बना दिया है।
अरुण गोविल को भी मिला टिकट
बता दें कि आज होली के मौके पर बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की है। पार्टी से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना को टिकट दिया है। ना सिर्फ कंगना रनौत बल्कि टीवी के राम यानी अरुण गोविल को भी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत ने का पहला रिएक्शन भी आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में कंगना ने लिखा कि मेरे प्यारे भारत और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को मैंने हमेशा बिना शर्त के सपोर्ट किया है। आज बीजेपी ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है।
यूजर्स ने दी बधाई
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं ऑफिशियली पार्टी में शामिल होकर बेहद खुश हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं। वहीं, जैसे ही एक्ट्रेस का ये पोस्ट सामने आया तो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। सभी कंगना को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपको बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत शुभकामनाएं।