'...तो Emergency में क्या दिखाएं?' धमकियों पर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान
Kangana Ranaut Statement Film Emergency : बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत इस वक्त अपने बयान और फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इमरजेंसी को लेकर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसे लेकर कंगना रनौत ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा बयान दिया।
मिल रहीं धमकियां : कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि, हमारी फिल्म क्लीयर हो गई थी, लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई। क्योंकि, बहुत सारी धमकियां आ रही हैं। जान से मारने की धमकी मिल रही है। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकी मिल रही है।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
...तो फिल्म में क्या दिखाएं : एक्ट्रेस
कंगना रनौत ने आगे कहा कि फिल्म को लेकर प्रेशर डाला जा रहा है कि मिसेस गांधी की असेसिनेशन, सिख दंगे न दिखाएं। मैं नहीं समझ पा रही हूं कि फिर फिल्म क्या दिखाएं। ऐसे में तो फिल्म चलते-चलते बीच में ब्लैक आउट हो जाएगी।
मलयासी एक्टर को भी मिली धमकी
आपको बता दें कि इससे पहले मलयाली अभिनेता विशाख नायर को भी जान से मारने की धमकी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। साथ ही मिसबिहेव वाले मैसेज भी आ रहे हैं।