Lok Sabha Election 2024 : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, भाजपा ने आसनसोल से दिया था टिकट
Lok Sabha Election 2024 : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट मिला था। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के एक दिन बाद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आसनसोल से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां से इस वक्त टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। पवन सिंह ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके आसनसोल का प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोन से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : यूपी की बची 29 सीटों पर क्यों फंसा है पेच? भाजपा ने गठबंधन और VIP सीटें रोकीं
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: योगी के गढ़ में भिड़ेंगे भोजपुरी एक्टर्स, रवि किशन के खिलाफ सपा उम्मीदवार कौन?
टीएमसी नेता ने ली चुटकी
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भोजपुरी एक्टर के इस पोस्ट को रिपोस्ट किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता की अदम्य भावना और ताकत। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अभिषेक बनर्जी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि खेला शुरू होने से पहले ही ये खेला होबे है।
पवन सिंह ने नहीं बताया कारण
पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर यह तो बता दिया है कि वो आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, लेकिन उन्होंने अपने मैसेज में कारण के बारे में नहीं बताया। भोजपुरी एक्टर ने सिर्फ यही मैसेज दिया कि वे किसी कारण वश चुनाव नहीं लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 24 सीटों पर INDIA Vs NDA कन्फर्म, कौन किसके सामने, देखें List
टिकट मिलने के बाद पवन सिंह ने पार्टी नेतृत्व का किया था धन्यवाद
अब बड़ा सवाल उठता है कि 24 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। जब भाजपा ने शनिवार को आसनसोल से उनके नाम की घोषणा की थी तो उन्होंने पोस्ट कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि आसनसोल से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए भाजपा के माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं।