Maharani Season 3 Review: बदला लेने पर उतरी 'महारानी', बिहार के दिलचस्प ड्रामे के बाद अब क्या और आगे बढ़ेगी 'रानी भारती'?
Maharani Season 3 Review: एक बार फिर से ओटीटी पर वापस आई 'महारानी', जी हां इस सीरीज का तीसरा सीजन आ गया है। हुमा कुरैशी यानी महारानी के किरदार से हर कोई वाकिफ है और उनके बारे में हर एक चीज सब बहुत ही अच्छे से जानते हैं। अब इस किरदार नहीं बल्कि कहानी पर ध्यान देने की जरुरत है और ध्यान दिया भी गया है क्योंकि सीरीज की कहानी वहीं से शुरू हुई, जहां ये छूटी थी।
'महारानी सीजन 3' की कहानी
इस सीरीज की कहानी की बात करें तो रानी भारती बीते तीन साल से अपने पति यानी बिहार के एक्स सीएम- भीमा भारती की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। अब बिहार ही सत्ता किसी और के नहीं बल्कि रानी के प्रतिद्वंदी नवीन कुमार के हाथ में है। सत्ता का सुख ले रहे नवीन कुमार के साथ अब सियासत के सारे खिलाड़ी हैं, लेकिन रानी भारती जेल से बाहर ही नहीं आना चाहती और उनके पॉलिटिकल एडवाइजर मिश्रा जी, इसके लिए बार-बार उन्हें मनाते नजर आ रहे हैं।
राजनीति की पक्की खिलाड़ी
रानी भारती जेल में 12वीं के एग्जाम के लिए तैयारी कर रही है और इसके साथ ही वो सीक्रेट तरीके से आर्मी की भी तैयारी कर रही है। रानी का ये सब करना 'वुमेन इंपॉरमेंट' को दर्शाता है। शुरू में तो सब ठीक लगता है और ये बहुत मजेदार लगता है, लेकिन धीरे-धीरे इस सीजन की कमी नजर आने लगती है। इस सीजन में रानी पक्की रानी बन चुकी हैं, मतलब अब वो राजनीति की पक्की खिलाड़ी हैं। कई बार को खून-खराबे का रास्ता चुनती है।
सीरीज के 8 एपिसोड
महारानी की तीसरे सीजन की कहानी रानी और नवीन कुमार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। हालांकि इस बार के सीजन में रानी का जलवा दिखता है और वो राजनीति के बड़े-बड़े सूरमाओं को धूल चटाती नजर आती हैं। रानी की बदला लेने वाली भूख इस सीरीज को आगे बढ़ाने वाली गुंजाइश को खत्म तो कर देती है, लेकिन सुभाष कपूर ने इसमें प्रधानमंत्री बनने वाली लाइन जोड़कर इसके आगे बढ़ने का हिंट जरुर दिया है। इस सीरीज के 8 एपिसोड है, जिनमें महारानी का जलवा बरकरार है।
'महारानी सीजन 3 को 3 स्टार'
हुमा कुरैशी ने सीरीज में बहुत शानदार काम किया है। अमित सियाल ने भी खूब धमाका किया है और साबित किया है कि वो कमाल के एक्टर हैं। सोहम शाह भी पीछे नहीं रहे और चाणक्य बने मिश्रा जी के किरदार में प्रमोद पाठक ने भी दर्शकों का दिल जीता है। राज्यपाल बने अतुल तिवारी शानदार हैं और इसके अलावा सीरीज में हर किसी ने मेहनत की है। इसी के साथ 'महारानी सीजन 3 को 3 स्टार'।
यह भी पढ़ें- Shaitaan ने आते ही सोशल मीडिया पर मचाई तबाही, यूजर्स बोले- डर का एक नया चेहरा…