पहले लगाया अटेम्प्ट टू मर्डर, अब Maxtern चीख-चीखकर दे रहे Elvish Yadav के बेगुनाह होने की दुहाई!
Elvish Yadav-Maxtern: एल्विश, एल्विश, एल्विश.... हर जगह बस एक ही चर्चा हो रही है और वो है एल्विश यादव और उनके कारनामे। जी हां, सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को लेकर खूब चर्चा है रही है। चर्चा ही नहीं बल्कि 'राव साहब' सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।
एल्विश के लिए जागा मैक्सटर्न का अगाध प्रेम
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एल्विश अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आए है। एल्विश का किया कई बार उनपर ही भारी पड़ा है। कुछ दिन पहले एल्विश और मैक्सटर्न का बवाल खूब सुर्खियों में रहा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मैक्सटर्न के दिल में एल्विश के लिए अगाध प्रेम जाग गया है?
मैक्सटर्न ने एल्विश पर लगाया था अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये खुद मैक्सटर्न ने साबित किया है। जी हां, कुछ दिन पहले तक जिस मैक्सटर्न ने एल्विश पर अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप लगाया था अब वहीं मैक्सटर्न एल्विश के बेगुनाह होने की दुहाई दे रहा है। दरअसल, मैक्सटर्न ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मैक्सटर्न ने लिखा कि साल 2022 में मैं एल्विश से UAE में मिला और मुझे याद है कि उस दौरान हमारी पार्टी में कैसे उसने ऐल्कोहॉल को इग्नोर किया था। मुझे नहीं लगता कि वो ऐल्कोहॉल लेता भी होगा। उम्मीद है कि सब अच्छा होगा।
Maxtern
14 दिन की जूडिशियल कस्टडी में है 'राव साहब'
बता दें कि मैक्सटर्न का ये ट्वीट तब आया है जब एल्विश 14 दिन की जूडिशियल कस्टडी में है। मैक्सटर्न के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स का भी रिएक्शन आया है। हालांकि इसके पहले जब मैक्सटर्न और एल्विश का विवाद हुआ तो तब भी दोनों ने खूब लाइमलाइट लूटी थी। बता दें कि एल्विश यादव स्नेक वेनम केस में अरेस्ट हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav का वो दावा निकला झूठा, जो Snake Venom Case में नाम उछलने पर किया