होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कभी सेक्सुअल हैरेसमेंट, तो कभी लुक्स को लेकर किया परेशान, अब मशहूर सिंगर ने सदमे में आकर छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री

Melissa Viviane Jefferson, Lizzo: मशहूर रैपर और सिंगर ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। जी हां, अपने हालिया पोस्ट में सिंगर ने इस बात का खुलासा किया है कि अब वो थक चुकी हैं और अब वो और नहीं झेल सकती इसलिए वो अब इंडस्ट्री में नहीं रहना चाहती।
10:10 PM Mar 30, 2024 IST | Nancy Tomar
Melissa Viviane Jefferson
Advertisement

Melissa Viviane Jefferson, Lizzo: मशहूर अमेरिकी रैपर और सिंगर मेलिसा विवियन जेफरसन, जिन्हें प्रोफेशनली 'लिज्जो' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। जी हां, अपने हालिया पोस्ट में सिंगर ने इस बात का खुलासा किया है कि अब वो थक चुकी हैं और अब वो और नहीं झेल सकती इसलिए वो अब इंडस्ट्री में नहीं रहना चाहतीं। आइए आपको बताते हैं कि सिंगर ने अपने पोस्ट में क्या कहा है और उन्होंने किस चीज से परेशान होकर म्यूजिक इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया है?

Advertisement

इंस्टाग्राम पर लिज्जो ने दी जानकारी

मेलिसा विवियन यानी लिज्जो ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सिंगर ने खुलासा कि अब वो म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। जी हां, अपने पोस्ट में लिज्जो ने लिखा कि मैं अपनी लाइफ को लेकर इंटरनेट पर किसी के द्वारा ट्रोल किए जाने को लेकर थक गई हूं।

मेरे बारे में झूठी बातें बोली गई- लिज्जो

मेरी सिर्फ यही इच्छा है कि मैं सिर्फ म्यूजिक बनाऊं और लोगों को खुश करूं। मैंने दुनिया को जिस तरह के देखा है मैं बस उसे और बेहतर करने में मदद करना चाहती हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया नहीं चाहती कि ऐसा हो। मेरे बारे में जो भी झूठी बातें कही जाती हैं मैं उनका विरोध करती हूं।

Advertisement

Melissa Viviane Jefferson

बार-बार मजाक बनाया गया- लिज्जो

इसके आगे लिज्जो ने लिखा कि मैं कैसी दिखती हूं, इसको लेकर भी लोगों को परेशानी है और इसके लिए मेरा बार-बार मजाक भी बनाया जाता है, जो लोग मुझे जानते भी नहीं हैं, वो भी मेरे बारे में भला-बुरा कहते हैं और मेरी बेईज्जती करते हैं। मैंने अपनी बेइज्जती के लिए साइन अप नहीं किया था। हालांकि अब मैं इसे छोड़ना चाहती हूं... I QUIT

यूजर्स ने बढ़ाया सिंगर का हौसला

सिंगर के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि इंटरनेट रियल लाइफ नहीं है। हम आपके साथ हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि आप परेशान नहीं हो, जिसे जो कहना है, कहने दो। एक और यूजर ने कहा कि आप बहुत स्पेशल हैं। इस तरह के कमेंट्स करके अब यूजर्स लिज्जो का हौसला बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मेरी जिंदगी के पांच साल बर्बाद हो गए…’, Honey Singh ने ऐसा क्यों कहा?

Open in App
Advertisement
Tags :
LizzoMelissa Viviane Jefferson
Advertisement
Advertisement