3 सुपरस्टार्स, दिवाली पर रिलीज; फिर भी डिजास्टर बनी इस फिल्म के लिए मांगनी पड़ी थी माफी
Bollywood Disaster Movie Release On Diwali: दिवाली के मौके पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। दोनों फिल्मों को दिवाली वीकेंड का फायदा मिलेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। वैसे हर बार दिवाली रिलीज पर फिल्में कमाल कर जाए यह जरूरी नहीं।
आज हम आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे भारत की सबसे महंगी हिंदी फिल्म बताया गया। इस फिल्म में एक नहीं बल्कि 3 सुपरस्टार्स शामिल थे। ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन बाद में ऐसी डिजास्टर साबित हुई कि खुद सुपरस्टार को माफी मांगनी पड़ी।
6 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
यहां जिस बॉलीवुड फिल्म की बात हो रही है, वो 6 साल पहले रिलीज हुई जिसे ना प्रमोशन का फायदा मिला और ना स्टार पावर का। दिवाली वीकेंड के बावजूद फिल्म डिजास्टर बन गई और इस फिल्म का नाम ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था। आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में हो रही वाइल्ड कार्ड एंट्री, कौन करने आ रहा घरवालों की नाक में दम?
ओपनिंग डे पर किया था मोटा कलेक्शन
आमिर खान की बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर रिलीज के बाद दर्शकों को उनकी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से काफी उम्मीदें थी। नवंबर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म का अनुमानित बजट 300 करोड़ बताया गया। ट्रेड एनालिस्टों का कहना था कि फिल्म को सुपरहिट होने के लिए सिर्फ इंडिया में 500 करोड़ कमाने होंगे। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 52 करोड़ कमाए।
पहले ही हफ्ते में बन गई डिजास्टर
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की पहले दिन की कमाई चौंकाने वाली रही लेकिन रिलीज के बाद मिली खराब प्रतिक्रिया और रिव्यू ने आमिर खान की फिल्म को डिजास्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 6वें दिन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने सिर्फ 6 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे सोमवार को इसकी कमाई 1 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई।
आमिर खान ने फैंस से मांगी थी माफी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने खराब प्रदर्शन करते हुए इंडिया में सिर्फ 151 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि दुनियाभर में 322 करोड़ कमा सकी। मिड-डे की रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म के शोज खाली जा रहे थे जिसके चलते थिएटर मालिकों ने YRF से पैसे वापस मांगे थे।
उस वक्त आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी निराशाजनक फिल्मों में से एक बताया गया। मीडिया रिपोर्ट्स केे मुताबिक, आमिर खान ने फिल्म के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी ली और अपने फैंस से माफी मांगी थी।