---विज्ञापन---

Aamir Khan को बेटी इरा के साथ क्यों लेनी पड़ रही थेरेपी? कमबैक से पहले खुद किया खुलासा

Aamir Khan Talk About Therapy: आमिर खान लंबे वक्त से फिल्मों से दूर चले रहे हैं। उनके कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक्टर ने खुलासा किया कि वह बेटी इरा के साथ थेरेपी ले रहे हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 18, 2024 08:59
Share :
Aamir Khan
Aamir Khan.

Aamir Khan Talk About Therapy: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे वक्त से फिल्मों से दूर चल रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। हालांकि जल्द ही एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फिल्मों में कमबैक करेंगे। इस बीच खबर है कि आमिर इन दिनों मेडिकल थेरेपी ले रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। उन्होंने बताया है कि वह लंबे समय से चली आ रहीं कुछ समस्याओं के समाधान के लिए वह अपनी बेटी इरा खान के साथ थेरेपी ले रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

इरा ने थेरेपी के लिए किया मोटिवेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स इंडिया के एक वीडियो में आमिर खान अपनी बेटी इरा खान और डॉ. विवेक मूर्ति के साथ मेंटल हेल्थ पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। इस बातचीत के दौरान एक्टर ने इस थेरेपी से मिलने वाले पॉजिटिव एक्सपीरियंस पर बात की। साथ ही बेटी को श्रेय देते हुए बताया कि इस थेरेपी को लेने के लिए उन्हें इरा ने मोटिवेट किया था।

---विज्ञापन---

आमिर खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिन्हें भी जरूरत महसूस हो उन्हें एक बार थेरेपी जरूर लेनी चाहिए। यह थेरेपी मेरे लिए बहुत हेल्पफुल साबित हुई है।’ एक्टर ने यह भी कहा, ‘मैंने और इरा ने अपने रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त रूप से थेरेपी सेशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।’

यह भी पढ़ें: Hum Aapke Hain Koun में इस किरदार ने निभाया डबल रोल, Madhuri Dixit ने बताया कौन था वो?

थेरेपी लेने के महत्व पर की बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने यह भी बताया कि बहुत से लोग खुद को इंटेलिजेंट समझते हैं। उन्हें लगता है कि अपनी समस्याओं को सुलझाने में वह सक्षम हैं लेकिन थेरेपी उन्हें अपने दिमाग को बेहतर समझने में मदद करेगी। लाइफ एक्सपीरियंस या बुद्धिमत्ता किसी प्रशिक्षित चिकित्सक के मार्गदर्शन की जगह नहीं ले सकता है क्योंकि डॉक्टर जरूरी अंतर्दृष्टि देने में मदद करते हैं।

आमिर खान का वर्कफ्रंट

आमिर खान ने यह भी बताया कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो थेरेपी को कई बार मानसिक बीमारी से जोड़ देते हैं। लोगों का नजरिया अलग-अलग होता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया  डिसूजा भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म को स प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 18, 2024 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें