whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

थिएटर में डिजास्टर हुई फिल्म OTT पर काट रही गदर, 7.2 रेटिंग के साथ कर रही ट्रेंड

OTT Trending Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कई फिल्में टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इस लिस्ट में एक ऐसी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई लेकिन OTT पर हिट साबित हो रही है।
01:54 PM Jan 21, 2025 IST | Jyoti Singh
थिएटर में डिजास्टर हुई फिल्म ott पर काट रही गदर  7 2 रेटिंग के साथ कर रही ट्रेंड

OTT Trending Movie: सिनेमाघरों में इस वक्त 'इमरजेंसी', 'आजाद' और 'गेम चेंजर' समेत कई फिल्में कब्जा जमाए हुए हैं। पिछले साल 2024 भी कई फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कुछ दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में नाकामयाब साबित हुईं। इन्हीं में से एक फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई लेकिन OTT पर रिलीज होने के बाद गदर काट रही है। IMDb पर इसे 7.2 की रेटिंग दी गई है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'आई वॉन्ट टू टॉक' है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे।

Advertisement

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना?

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद क्रिटिक ने फिल्म को काफी सराहा। अभिषेक की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई लेकिन थिएटर में दर्शकों की संख्या कुछ खास नहीं पहुंची। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने दुनियाभर में सिर्फ 2.3 करोड़ रुपये कमाए। नतीजा ये हुआ कि 30 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई।

Advertisement

प्राइम वीडियो पर कर रही ट्रेंड

फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को कुछ वक्त पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है, जिसके बाद से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म प्राइम वीडियो के टॉप 10 लिस्ट में 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं IMDb पर इसे 7.2 रेटिंग दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jaswant Singh Khalra कौन? जिसकी बायोपिक इंडिया में नहीं होगी रिलीज

क्या है फिल्म की कहानी?

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की कहानी अर्जुन नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। अर्जुन IITIAN और MBA डिग्री होल्डर है, जो अमेरिका में नौकरी करता है। उसने लाइफ में बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह कैंसर से जूझ रहा है और जिंदा रहने के लिए उसके पास सिर्फ 100 दिन बचे हैं, तब उसकी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है। कहानी में काफी इमोशनल एंगल हैं, जो आपके दिल को छू लेंगे। इस फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है, जो ‘गुलाबो सिताबो’, ‘पीकू’ और ‘विक्की डोनर’ जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो