Abhishek-Aishwarya का वीडियो फिर वायरल, अलगाव की अफवाह उड़ाने वालों को मिला करारा जवाब
Abhishek-Aishwarya Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। जरा-सा कुछ होता नहीं है कि दोनों के अलग होने की अफवाह जोरों से उड़ने लगती है। अब ऐसा लग रहा है कि कपल ने इस तरह की झूठी अफवाह उड़ाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देने की ठान ली है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो वायरल
बीते लंबे टाइम से ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर चर्चा होती रही है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अलग हो रहे हैं। हालांकि, कुछ ही दिनों पहले दोनों को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ देखा गया था। तब भी लोगों ने कहा कि दोनों शायद बेटी के लिए साथ नजर आए हैं, लेकिन कपल की बारे में उलटी-सीधी बातें करने वालों को अब मुंहतोड़ जवाब मिल गया है।
अभिषेक ने किया ये काम
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या और आराध्या ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। कपल को ना सिर्फ एयरपोर्ट पर साथ देखा गया बल्कि अभिषेक बेहद प्यार से अपनी वाइफ के लिए कार का दरवाजा भी खोलते नजर आए। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो आग की तरह वायरल हो गया। साथ ही जो लोग कपल के बारे में कुछ भी कह देते हैं, उनके मुंह पर भी ताला लग गया है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने भी इस पर जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों में खूब प्यार है। दूसरे यूजर ने कहा कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि दोनों की जोड़ी कमाल है। एक और यूजर ने लिखा कि क्या बात है बहुत दिनों बाद साथ नजर आए। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने वीडियो को देखने के बाद किए हैं।
आराध्या का वीडियो भी वायरल
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या और आराध्या एयरपोर्ट से बाहर आ रही हैं और तभी अचानक से आराध्या उछलती हैं। ये देखकर ऐश्वर्या पूछती हैं कि क्या किसी ने तुम्हें धक्का मारा। वहीं, अब इंटरनेट पर ऐश्वर्या की बेटा का भी ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra को नहीं थी टाइट कपड़े पहनने की परमिशन, ‘रंग’ को लेकर भी उड़ता था मजाक