Abhishek Malhan के साथ भीड़ ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही आया टीम का बयान
Abhishek Malhan Attacked By Crowd: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के रनर अप रहे अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि अब इस पर अभिषेक की टीम की तरफ से बयान आया है। उनके प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
अभिषेक को भीड़ ने पीटा?
दिल्ली के मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के रनर अप रहे अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को लेकर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ एक शख्स पर हमला करते हुए नजर आ रही है, उसे पीटते हुए दिख रही है। ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें हैं कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान ही हैं। अभिषेक को कथित तौर पर पीटने की बात कही जा रही है। दरअसल ऐसा आरोप लगाया गया है कि फुकरा इंसान ने अपने किसी वीडियो का कॉन्टेंट कहीं से चुराया था। इसी को लेकर लोग उनसे खासे नाराज थे और उन पर हमला कर दिया।
अभिषेक की टीम की ओर से बयान
जूम को दिए इंटरव्यू में अब अभिषेक मल्हान की टीम की ओर से बयान आया है। इस बयान में कहा गया है कि इंटरनेट पर वायरल होने वाला ये वीडियो सही नहीं है। ये वीडियो एकदम गलत है। इस वीडियो में पिट रहा शख्स अभिषेक नहीं हैं। जी हां अभिषेक के प्रवक्ता ने इस वीडियो को सिरे से खारिज कर दिया और साथ ही इन अफवाहों पर भी ब्रेक लगा दिया, जिसमें उनके साथ मारपीट की बात कही जा रही थी।
जिया शंकर ने डेटिंग की खबरों पर लगाया ब्रेक
इसी बीच अभिषेक और उनकी बिग बॉस ओटीटी 2 की को-कंटेस्टेंट जिया शंकर के बीच पिछले कुछ दिनों से डेटिंग की खबरें आ रही थीं, जिनपर अब खुद जिया शंकर ने ब्रेक लगा दिया है। जिया शंकर का कहना है कि उनका अभिषेक और उनके मीम पेज से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें: Shrutika ने टाइम गॉड बनते ही पूरे घर को किया नॉमिनेट, पलट दिया पूरा खेल!