'मैं जिंदा हूं, मेरी मां से पूछा मेरी मौत पर सवाल', एक्टर के सुसाइड की खबर ने फैमिली के उड़ाए होश
Nitin Chauhaan Exclusive Interview: पिछले हफ्ते एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब अभिनेता नितिन चौहान की तस्वीरों को एक दूसरे एक्टर नितिन चौहान के सुसाइड मामले से जोड़ दिया गया, जिससे न सिर्फ उनका नाम बदनाम हुआ, बल्कि उनके परिवार को भी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा। इस मामले में अब नितिन ने खुद सामने आकर इस गलतफहमी को दूर करने के लिए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना पर खुलकर बात की और इस तरह की गलत जानकारी के चलते उनके परिवार पर पड़े असर के बारे में बताया। नितिन ने न्यूज 24 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए इस पूरी घटना के बारे में बताया।
'गलत खबरों से परिवार हुआ परेशान'
6 नवंबर को मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने अपार्टमेंट में नितिन चौहान नाम के एक एक्टर का शव पाया गया और कुछ मीडिया संस्थाओं ने दूसरे एक्टर नितिन चौहान की तस्वीरों को इस मौत से जोड़कर उन्हें गलत तरीके से रिपोर्ट किया। इसके बाद से नितिन चौहान और उनके परिवार पर मानसिक दबाव बढ़ गया। नितिन ने इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए 14 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस पूरी गलतफहमी को दूर किया।
न्यूज 24 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस वीडियो को इतने दिन बाद क्यों जारी किया, तो नितिन ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये उम्मीद थी कि मामला शांत हो जाएगा और किसी न किसी को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि मीडिया और पब्लिक में ये मामला और ज्यादा गर्मा गया। नितिन ने बताया, 'मेरे और मेरी मां की तस्वीरों को इस मामले में जब दिखाया गया तो मेरे लिए ये बहुत ज्यादा डिस्टर्बिंग हो गया।
पूरा परिवार हो गया डिस्टर्ब
नितिन ने बताया कि उनका परिवार इस गलत खबर से बहुत परेशान हो गया था, खासकर उनकी मां। उन्होंने कहा, 'मेरी मां पहले ही एक बेटे और मेरे भाई को खो चुकी हैं और अब जब उन्हें ये खबर मिली, तो वो पूरी तरह से टूट गईं। मैंने उन्हें बार-बार समझाया, लेकिन वो खुद को काबू नहीं कर पा रही थीं।' नितिन ने बताया कि इस खबर ने उनके पिता को भी मानसिक तौर पर प्रभावित किया और वो बीमार हो गए।
नितिन ने इस पूरी घटना को याद करते हुए बताया, 'जब ये घटना हुई, तो मैं रात को काम से लौटा था और सुबह 6 बजे तक सो रहा था। मुझे तब तक इस मामले की जानकारी नहीं थी, फिर एक कॉलेज दोस्त ने मुझे फोन करके ये सब बताया।" नितिन ने सबसे पहले अपनी मां के साथ बात की, लेकिन फिर भी वो परेशान हो गईं और उनके लिए ये टाइम बहुत मुश्किल था।
नितिन चौहान का इंस्टाग्राम वीडियो
नितिन चौहान ने गलत खबरों का खंडन करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मैं नितिन चौहान की मौत पर उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं जाहिर करता हूं। वो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मैं ये साफ करना चाहता हूं कि जो भी खबरें और तस्वीरें मेरी मौत से जुड़ी हैं, वो पूरी तरह से झूठी हैं।' उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की गलत जानकारी फैलाने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदार ठहराया चाहिए। नितिन ने अपील करते हुए कहा, 'मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा करें और इन झूठी खबरों को तुरंत हटाया जाए।'
यह भी पढ़ें: ‘ये है खेसारी के डाउनफॉल का कारण’, जिम में Khesari Lal Yadav के अश्लील वीडियो पर लोगों का खौला खून