Digvijay Rathee के बाद अगला एविक्शन Rajat Dalal का तो नहीं? इंटरनेट से मिला बड़ा सबूत!
After Digvijay Rathee Rajat Dalal is Likely to be Evicted: 'बिग बॉस 18' में हाल ही में दिग्विजय राठी का एविक्शन हुआ है। इसके बाद सोशल मीडिया पर सुबह से ही काफी बवाल मचा हुआ है। दिग्विजय के फैंस अब बिग बॉस को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है कि अगला नंबर रजत दलाल का है, ऐसा क्यों कहा जा रहा है, चलिए आपको बताते हैं।
दिग्विजय राठी हुए बेघर
सबसे पहले तो ये बताना जरूरी है कि दिग्विजय के फैंस और बिग बॉस के दर्शक सभी को उनके एविक्शन ने चौंका दिया है। दिग्विजय का घर से बाहर होना वाकई एक हैरान कर देने वाला पल था। उन्हें घरवालों ने ही एविक्ट किया। दरअसल बिग बॉस ने श्रुतिका से घरवालों की रैंकिंग करने को कहा, जिसमें उन्होंने सारा को तो टॉप 6 में जगह दी, लेकिन अपने करीबी दोस्त दिग्विजय को उन्होंने बॉटम 6 में डाल दिया। इसके बाद बिग बॉस ने बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में से वोटिंग करवाई, जिसके बाद दिग्विजय को घर से बाहर कर दिया गया।
रजत दलाल का अगला नंबर?
अब दिग्विजय राठी के बाद क्या अगला नंबर रजत दलाल का है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिग बॉस का इतिहास को यही कुछ कहता है। रजत दलाल के एविक्शन को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। दरअसल इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 3 में एल्विश यादव के करीबी लवकेश कटारिया को बाहर से काफी सपोर्ट था लेकिन उन्हें टॉप 6 से पहले ही घरवालों की ही वोटिंग के जरिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। मेकर्स और फैंस को अच्छे से पता था कि अगर जनता द्वारा वोटिंग होती तो कभी भी लवकेश एविक्ट नहीं होते और वो शो भी जीत सकते थे।
अनुराग डोबाल को भी किया था बाहर
इसके अलावा बिग बॉस 17 में भी एल्विश यादव के ही दोस्त और मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोबाल को कुछ इसी तरह से बेघर किया गया था। उन्हें भी घरवालों के वोटों के आधार पर ही बाहर निकाला गया था क्योंकि जनता द्वारा वोटों से बाहर करना नामुमकिन था। बार-बार कोशिश की गई थी कि अनुराग बाहर हो जाएं लेकिन आखिर कार मेकर्स अपने प्लान में कामयाब हो ही गए थे और उन्हें बेघर किया गया था।