Akshay Kumar की महा'फ्लॉप' फिल्म जिसके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, मेकर्स के डुबो दिए थे करोड़ों
Akshay Kumar Flop Movie with Guinness World Record: अक्षय कुमार की फिल्में अक्सर दर्शकों को हंसी से लोट-पोट कर देती हैं लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप होने के बावजूद एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बन गई। हम बात कर रहे हैं साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉस' की, जो मलयालम फिल्म 'पोक्किरी राजा' की रीमेक थी। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल तो नहीं जीता, लेकिन एक दूसरी उपलब्धि हासिल की, जिसने इसे इतिहास में दर्ज करवा दिया।
फिल्म 'बॉस' हुई सुपरफ्लॉप
फिल्म 'बॉस' को याद किया जाता है उसके गाने और अक्षय कुमार के शानदार डायलॉग्स के लिए, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की कुल कमाई 70 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले सिर्फ 49 करोड़ रुपये ही रही। फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स शुरुआत में अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी पॉपुलेरिटी कम हो गई और ये बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी नाकामी बन गई। फिर भी इसने इतिहास में अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में फिल्म का नाम
फिल्म के एक खास पहलू ने इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलवाई। 'बॉस' के प्रमोशन के लिए एक मेगा पोस्टर बनाया गया था, जो उस समय का सबसे बड़ा पोस्टर था। इस पोस्टर का आकार था 58.87 मीटर चौड़ा और 54.94 मीटर ऊंचा, जिसे अक्टूबर 2013 में यूके के लिटिल ग्रैन्सडेन एयरफील्ड में लगाया गया था। इस पोस्टर को बनाने में चार महीने का समय लगा और इसे तैयार करने का जिम्मा था मैक्रो आर्ट्स नाम की कंपनी का, जिन्होंने माइकल जैक्सन के 'दिस इज इट' के पोस्टर को भी बनाया था। इस विशाल पोस्टर को अक्षय कुमार के फैन्स की मदद से तैयार किया गया और ये फिल्म के प्रमोशन का अहम हिस्सा बन गया।
इस पोस्टर के पीछे सुपरस्टार के फैंस का प्यार था, जिन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर बनाने के मकसद से तैयार किया। हालांकि 'बॉस' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई, लेकिन इस रिकॉर्ड ने इसे एक तरह से फेमस कर दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, शिव पंडित, रोहित रॉय और अदिति राव जैसे सितारे भी नजर आए थे।
फिल्म थी फ्लॉप लेकिन गाने सुपरहिट
फिल्म के बाद 'बॉस' में कुछ हिट गाने भी थे, जिनमें 'पार्टी ऑल नाइट' और 'हर किसी को नहीं मिलता' आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बने हुए हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय का एक डायलॉग 'अपने को तो बस पानी निकालना है' भी चर्चा में रहा था। अक्षय कुमार के करियर में 'बॉस' जैसी फ्लॉप फिल्मों की कमी नहीं रही है, हाल ही की खिलाड़ी कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की दमदार एक्टिंग के बावजूद क्यों फ्लॉप हुई ‘I Want To Talk’?