कौन हैं ये पंजाबी सिंगर? जिसके लिए Akshay Kumar ने भेज दिए लाखों रुपये
Glory Bawa, Akshay Kumar: बॉलीवुड सितारे अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। फिर चाहे वजह जो भी हो... जी हां, इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सिरफिरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, तो दूसरी तरफ अक्षय ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर अक्षय ने ऐसा क्या किया है?
अक्षय ने की मदद
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले एक पंजाबी सिंगर की मदद की है। खिलाड़ी कुमार ने पंजाबी सिंगर ग्लोरी बावा की 25 लाख रुपये देकर मदद की है। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर ग्लोरी बावा की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सरकार से मदद मांगी थी।
ग्लोरी बावा ने की चर्चा
ग्लोरी बावा ने इस पर बात भी की और इस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को को सिंगर ने बताया कि उन्होंने मेरी बहुत मदद की है, इसके बारे में आपको बता नहीं सकती। सिंगर ने आगे कहा कि अक्षय ने इसे मदद का नाम देने से मना कर दिया है। खिलाड़ी का कहना है कि ये कोई मदद नहीं है बल्कि ये वो चीज है जो कोई भी भाई अपनी बहन के लिए करता। मैंने भी वही किया है।
कौन हैं सिंगर ग्लोरी बावा?
अब लोगों के मन में सवाल है कि सरकार से मदद मांगने वाली और अक्षय ने जिनकी मदद की है वो कौन हैं? तो आपको बता देते हैं कि पंजाबी सिंगर ग्लोरी बावा कोई और नहीं बल्कि पद्मभूषण सिंगर गुरमीत बावा की बेटी हैं। बता दें कि गुरमीत बावा एक लोकगायिका थीं। इतना ही नहीं बल्कि वो एक सांस में गाने के लिए भी जानी जाती थीं। इसके अलावा गुरमीत बावा, दूरदर्शन पर गाने वालीं पहली पंजाबी महिला गायिका थीं। बताते चलें कि पद्मभूषण से सम्मानित गुरमीत बावा अब हमारे बीच नहीं हैं। जब वो 77 साल की थी तो उनका निधन हो गया था।
कब रिलीज होगी अक्षय की फिल्म?
इसके साथ ही अगर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'सिरफिरा' की बात करें तो 12 जुलाई 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि क्या अक्षय की ये फिल्म टिकट खिड़की पर कोई कमाल दिखा पाएगी या नहीं?
यह भी पढ़ें- Nataša बार-बार दे रही Hardik से अलग होने का हिंट, ना कोई पोस्ट, ना कोई बयान… क्या है माजरा?