Sky Force X Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एक तरफ जहां सारा अली खान और वीर पहाड़िया के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार का देश प्रेम भी खूब देखने को मिल रहा है। आखिर क्या है इस पर फैंस का रिएक्शन, चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म स्काई फोर्स के बारे में
फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार, सारा अली खान, वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने मिलकर किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने उठाया है। फिल्म के रिलीज के बाद, ट्विटर पर इसे लेकर दर्शकों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं, जिनमें फिल्म के एक्शन और प्रदर्शन को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
वीर-सारा के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री
कई लोगों ने अब तक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। वीर पहाड़िया और सारा अली खान का एक समय पर रिलेशनशिप था, लेकिन फिर दोनों ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया। अब सालों बाद दोनों के बीच की कैमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिल रही है। फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे पावरफुल बताया।
कैसी है फिल्म की कहानी?