अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान को पछाड़ा! 'Pushpa 2' ने बनाया रिकॉर्ड, देखें टॉप 8 की लिस्ट
Allu Arjun Beat Shahrukh Khan: इन दिनों थिएटर पर अगर किसी की हुकूमत है तो वो है पुष्पा द राज। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा बन ऐसा कहर मचाया है कि शाहरुख खान की जवान का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड भी नष्ट कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि इस मूवी ने उस दिन रिकॉर्ड ब्रेक किया है जब न तो वीकेंड था और न ही कोई फेस्टिवल। वर्किंग डे वाले दिन फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी कमाई के मामले में सभी को पछाड़ दिया है।
पुष्पा के आगे जवान पस्त
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने सबसे ज्यादा कमाई कर एक रिकॉर्ड सेट किया था। मूवी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन अब पुष्पा के वाइल्ड फायर के आगे जवान भी पस्त हो गई, क्योंकि पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपये की कमाई की एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो अब तक किसी ने नहीं बनाया था। ऐसे में पैन-इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान को भी रेस से बाहर कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि किंग खान की जवान ने पहले दिन 65.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने ओपनिंग कलेक्शन में इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
पुष्पा के कहर के आगे ये 8 फिल्में ढेर
ये तो आप जान ही गए हैं कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 द रूल की जबरदस्त कमाई की है। वहीं इस मूवी ने हिंदी में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली 8 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
1. पुष्पा 2 द रूल हिंदी: 72 करोड़ रुपये
2. जवान: 65.50 करोड़ रुपये
3. स्त्री 2: 55.40 करोड़ रुपये
4. पठान: 55 करोड़ रुपये
5. एनिमल: 54.75 करोड़ रुपये
6. केजीएफ 2 हिंदी: 53.95 करोड़ रुपये
7. वॉर: 51.60 करोड़ रुपये
8. टीओएच: 50.75 करोड़ रुपये
वीकेंड पर मचाएगी धमाल
पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर यानी वीरवार को सिनेमाघरों में धांसू एंट्री मारी थी। लेकिन वर्किंग डे पर ही उनसे एक रिकॉर्ड बना लिया तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वीकेंड पर क्या तहलका मचने वाला है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन में सभी को मात दे दी है और अब लग रहा है कि वीकेंड में ये बजट पार कर प्रॉफिट की लाइन में आ जाएगी।
यह भी पढ़ें: तगड़े झटके के बाद भी झुका नहीं Pushpa 2, दूसरे दिन भी तोड़े कमाई के बड़े रिकॉर्ड