भारत का सबसे महंगा ब्रांड एंबेसडर एक्टर कौन? जिसे एक फिल्म के लिए मिले 300 करोड़
India's Highest Paid Brand Ambassador Actor: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारों की फीस हमेशा चर्चाओं में रहती है और अब एक नया सितारा अपनी फीस के चलते पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में है। ये सितारा कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हैं, जिन्होंने अपनी फीस के मामले में सबको पछाड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने अपनी आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए मेकर्स से 300 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है और पिक्चर अभी यही पर खत्म नहीं हो जाती। इसके अलावा अल्लू भारत के सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर एक्टर भी बन गए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ लिए
इस नई फीस के साथ अल्लू अर्जुन ने न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारे थलापति विजय को पीछे छोड़ा है, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को भी मात दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापति विजय ने फिल्म '69' के लिए 275 करोड़ रुपये की फीस ली थी, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था, लेकिन अब अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। इतना ही नहीं भारत के सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर एक्टर भी अल्लू अर्जुन बन गए हैं।
शाहरुख-सलमान को छोड़ा पीछे
अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो अब बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास से भी आगे निकल गए हैं। एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये लेने वाले शाहरुख खान, 100 से 150 करोड़ की फीस लेने वाले सलमान खान तक अब अल्लू अर्जुन के सामने फीके पड़ गए हैं। वहीं प्रभास को भी अल्लू ने पीछे छोड़ दिया है जो साउथ और बॉलीवुड दोनों में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं और 100 से 200 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं।
अल्लू अर्जुन एशिया के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर
अल्लू अर्जुन ने न केवल सिनेमा की दुनिया में तहलका मचाया है, बल्कि वो एशिया के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर भी बन गए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई है कि अब वो ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी टॉप पर हैं। हाल ही में वो 'थम्स अप' जैसे बड़े ब्रांड के चेहरे बने हैं। इस ब्रांड को लेकर उनकी सफलता के बाद उनकी कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और 2022 तक उन्होंने इस कंपनी के 20% मार्केट शेयर की हिस्सेदारी भी हासिल की है।
यह भी पढ़ें: AR Rahman की पत्नी ने लिया तलाक, 30 साल बाद तोड़ा रिश्ता, फैंस को लगा झटका