Pushpa 2 की एंडिंग ने खड़े किए 3 बड़े सवाल, नहीं आई समझ तो जान लीजिए
Pushpa 2 Ending: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज होने के साथ ही थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। फिल्म में अल्लू, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म में पूरी जान डाली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने के साथ-साथ बेहतरीन डांस मूव्स और गानों का भी तड़का लगाया गया है। हालांकि फिल्म खत्म होते-होते अपने साथ 3 बड़े सवाल खड़े करके चली जाती है। इसी के साथ ही फिल्म के अगले पार्ट को लेकर भी हिंट मिलता है। चलिए आपको बताते हैं फिल्म अपने पीछे कौन से बड़े सवाल खड़े करके चली जाती है।
परिवार समेत पुष्पा को किसने मारा?
फिल्म की एंडिंग में दिखाया गया है कि अल्लू अर्जुन यानी कि पुष्पा अपनी भतीजी की शादी में जाता है। उसकी पत्नी श्रीवल्ली मां बनने वाली है और अपनी आने वाली संतान के लिए 'पुष्पा' काफी एक्साइटेड होता है। लेकिन आखिर में एक धमाका करके पूरे के पूरे मोल्लेटी परिवार को ही खत्म कर दिया जाता है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या पुष्पा और उसका पूरा परिवार मर चुका है। इसका जवाब 'पुष्पा 3' में मिलेगा।
पुष्पा को मारने वाला शख्स कौन?
फिल्म में दिखाया गया है कि पुष्पा से दुश्मनी रखने वाला भंवर सिंह शेखावत खुद ही अपनी जान दे देता है, हालांकि उसे मरते हुए नहीं दिखाया गया। अगर ऐसा सच है कि भंवर वाकई मर जाता है तो कौन है वो शख्स जो आखिर में बम धमाका करता है। उस शख्स का चेहरा भी 'पुष्पा 3' में ही सभी के सामने आएगा।
'पुष्पा' का बेटा कहानी को बढ़ाएगा आगे?
सबसे बड़ा सवाल है कि पुष्पा बम धमाके में बचा है या फिर नहीं। अगर वो नहीं बचा है तो क्या श्रीवल्ली के पेट में उसका बच्चा बच पाया है। अगर ऐसा हुआ तो क्या पुष्पा 3 की कहानी को पुष्पा का बेटा ही आगे बढ़ाएगा। ये सबसे बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Review: फिल्म नहीं सिनेमा का त्योहार है ‘पुष्पा’, लेकिन इस मामले ने कर दिया निराश!