Allu Arjun के साथ मिसबिहेव? हैदराबाद पुलिस ने आरोप को किया खारिज, जानें क्या कहा?
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत मामले में अरेस्ट किया। इसके बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। अब सामने आया है कि अल्लू की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक्टर के साथ मिसबिहेव किया। वहीं, अब पुलिस ने इस पर बयान जारी किया है। आइए जानते हैं कि पुलिस ने इस पर क्या कहा?
पुलिस की ओर से बयान जारी
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया, जिसमें पुलिस ने सफाई देते हुए एक्टर के साथ किसी भी मिसबिहेव की बात को खारिज किया है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि 4 दिसंबर को हुए 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में फिल्म की टीम या संध्या थिएटर की ओर से किसी भी तरह की कोई बड़ी सुरक्षा की मांग नहीं की गई थी।
सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त की मांग नहीं की गई
पुलिस ने कहा कि सिर्फ एक नॉर्मल लेटर दिया गया था, जिसमें सुरक्षा देने की सामान्य बात लिखी गई थी। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की बड़ी सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त की मांग नहीं की गई थी और ना ही बताया गया था। पुलिस ने कहा कि राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों और धार्मिक कार्यक्रमों आदि के दौरे के बंदोबस्त के लिए बहुत सारे अनुरोध आते हैं, लेकिन हर किसी के लिए सुरक्षा मुहैया कराना हमारे संसाधनों से परे है।
भीड़ काफी हद तक काबू में थी- पुलिस
उन्होंने कहा कि जहां ज्यादा भीड़ होती है या कोई पॉपुलर स्टार दौरा कर रहा है, तो आयोजक पर्सनली पुलिस स्टेशन/ एसीपी/डीसीपी के ऑफिस आते हैं और जानकारी देते हैं, जिसके आधार पर हम बंदोबस्त प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस केस में आयोजक ने किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं की और सीधे लेटर जमा करा दिया। अभिनेता के आने तक भीड़ काफी हद तक काबू में थी।
अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर चले गए
इस दौरान जब अल्लू की गाड़ी आई और वो अपनी गाड़ी से हाथ हिला रहे थे तो उनके पर्सनल बॉडीगॉर्ड ने गाड़ी के लिए रास्ता बनाने के लिए लोगों को हटाना शुरू किया। हालांकि उनको कहा गया कि भीड़ बहुत ज्यादा है, इसलिए वापस चले जाए, लेकिन उनकी तरफ से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया और फिर अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर चले गए।
अल्लू के साथ कोई मिसबिहेव नहीं हुआ
उन्होंने अल्लू के साथ मिसबिहेव पर कहा कि अल्लू के साथ कोई मिसबिहेव नहीं किया गया है। जब पुलिस उनके घर पहुंची थी, तो उन्होंने कपड़े बदलने के लिए कहा और वो बेडरूम में चले गए। इस दौरान पुलिसकर्मी बाहर इंतजार कर रहे थे और जब वो बाहर आए तो उन्हें हिरासत में लिया गया। किसी ने भी उनके साथ कोई मिसबिहेव नहीं किया। उन्हें उनके परिवार से बात करने का भी पूरा टाइम दिया गया।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun के अरेस्ट होने से पहले के 3 मिनट 46 सेकंड कैसे? VIDEO में दिखी एक्टर की खामोशी और पत्नी की चिंता