Allu Arjun को मिली राहत, तेलंगाना हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
Allu Arjun arrested in Stampede Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली। तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत मामले में अरेस्ट किया था। पुलिस ने अल्लू को कोर्ट में पेश किया था और नामपल्ली की सेशन कोर्ट ने 'पुष्पा 2' एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन उन्हें हाई कोर्ट से बेल मिल गई है।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अल्लू अर्जुन
गौरतलब है कि हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही बेहद क्रेज देखा जा रहा था। वहीं, फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले हुए प्रीमियर में अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर पहुंचे थे। इस दौरान अल्लू को देख वहां अचानक से भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। वहीं, इस मामले में ही अल्लू को अरेस्ट किया गया था और अब उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है।
मृतक महिला के पति का यूटर्न
इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में मृतक महिला के परिवार ने भी यूटर्न ले लिया है। दरअसल, इस मामले में मृतक महिला के पति भास्कर ने केस को वापस लेने की बात कही है, लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मृतक महिला के पति भास्कर का कहना है कि मुझे गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं थी और मैं केस वापस लेने को तैयार हूं। भास्कर का कहना है कि जिस भगदड़ में उनकी पत्नी की मौत हुई है उससे अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले इसका प्रीमियर था। इस दौरान अल्लू अर्जुन अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए संध्या थिएटर पहुंचे थे। इस दौरान थिएटर में भारी भीड़ मौजूद थी, जैसे ही लोगों ने अल्लू अर्जुन को देखा तो हर कोई उनके साथ फोटो लेने को एक्साइटेड हो गया। इस दौरान अचानक से वहां भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में ही एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद मामला चर्चा में आया और अल्लू और थिएटर पर केस दर्ज किया गया।
क्या कह रही पब्लिक?
जैसे ही अल्लू अर्जुन के अरेस्ट होने की खबरें आई, तो हर कोई हैरान रह गया। एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर को बिना किसी गलती के इस तरह से अरेस्ट करना उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि अल्लू को बिना गलती के अरेस्ट किया गया है। इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी उनके साथ ऐसा किया जा रहा है। हालांकि अब अल्लू को अंतरिम जमानत मिल गई है, तो उनके फैंस खुश हैं।
यह भी पढ़ें- ‘खाना तक नहीं खाने दिया, सीधे बेडरूम से ले गए…’, Allu Arjun के साथ ऐसा क्यों? गिरफ्तारी पर उठे सवाल