होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Pushpa 2 ने ध्वस्त कर डाला एक और रिकॉर्ड, सिनेमा के इतिहास में दर्ज हुआ नाम

Pushpa 2 New Record: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की आंधी में लगातार दूसरी फिल्में पीछे छूटती जा रही हैं।
12:58 PM Dec 15, 2024 IST | Himanshu Soni
Pushpa 2
Advertisement

Pushpa 2 New Record: फिल्म 'पुष्पा 2- द रूल' ने न सिर्फ भारत, बल्कि उत्तर अमेरिका में भी धूम मचा दी है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबू प्रमुख भूमिका में हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है और कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े हिट्स में अपनी जगह बना ली है।

Advertisement

भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट

फिल्म ने अब तक करीब 1200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जिससे ये भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है। पहले नंबर पर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' है जिसकी कमाई 2000 करोड़ के आंकड़े के पार है, जबकि दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' है, जिसने वर्ल्डवाइड करीब 1400 करोड़ की कमाई की। वहीं अब 'पुष्पा 2' ने आरआरआर के 944 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

खास बात ये है कि हिंदी वर्जन ने भी अच्छी कमाई की है और इसने हिंदी बाजार में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा लगभग-लगभग छू लिया है। इसके अलावा फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका यानी संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में भी जबरदस्त कारोबार किया है। फिल्म ने भारतीय सिनेमा के टॉप 10 हिट्स की लिस्ट में प्रवेश कर लिया है, जो इसे एक और बड़ी सफलता बनाता है।

Advertisement

'पुष्पा 2' ने अमेरिका में भी बनाया रिकॉर्ड

2 दिन पहले फिल्म 'पुष्पा 2' ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 84 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और दसवें नंबर पर पहुंच गई। इसने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पीछे छोड़ते हुए ये पायदान हासिल किया। लेकिन शनिवार शाम तक फिल्म ने दो और स्थानों की छलांग लगाई और 'पद्मावत' को पीछे छोड़ते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गई। फिल्म की कुल कमाई अब 12.27 मिलियन डॉलर यानी करीब 104 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि 'पद्मावत' ने बाजार में 12.15 मिलियन डॉलर यानी 103 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्म की कमाई में गिरावट

फिल्म की नौवें दिन की कमाई 652 हजार डॉलर यानी 5.52 करोड़ रुपये रही है, जो इसके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है। हालांकि फिल्म के ब्रेकइवन पॉइंट को 15 मिलियन डॉलर पर रखा गया है और इसका सफर अब चुनौतीपूर्ण नजर आता है। इन दिनों फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आई है, और ये केवल हिंदी संस्करण के कारण ही अच्छा कारोबार कर पा रही है। यह खबरें भी आ रही हैं कि फिल्म के हिंदी संस्करण के टिकटों की कीमतों में जल्द ही कमी की जा सकती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे बड़े पर्दे पर देख सकें।

यह भी पढ़ें: Chum Darang ने ठुकराया प्यार तो टूट गए Karanveer, नम आंखों से कही दिल की बात

Open in App
Advertisement
Tags :
allu arjun pushpaPushpa 2
Advertisement
Advertisement