whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'प्रभास के सामने ऋतिक रोशन कुछ नहीं', अल्लू अर्जुन की इस बात से अरशद वारसी को लगेगी मिर्ची?

Allu Arjun Comparing Prabhas to Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी के प्रभास को लेकर दिए गए बयान के बाद अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने अब विवाद से लगी आग में घी डालने का काम किया है।
09:38 PM Aug 23, 2024 IST | Himanshu Soni
 प्रभास के सामने ऋतिक रोशन कुछ नहीं   अल्लू अर्जुन की इस बात से अरशद वारसी को लगेगी मिर्ची
Allu Arjun Comparing Prabhas to Hrithik Roshan

Allu Arjun Comparing Prabhas to Hrithik Roshan: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर एक टिप्पणी की थी जिसके बाद एक्टर मुसीबत में फंस गए थे। अरशद की इस बात के बाद नए विवाद का जन्म हो गया क्योंकि जहां प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था वहीं अरशद ने एक इंटरव्यू में उनकी फिल्म और खुद प्रभास की काफी आलोचना की। अरशद को उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने प्रभास की तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन से की थी। अल्लू के इस वीडियो को फैंस अब जमकर शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने वीडियो में क्या कहा?

इस वीडियो में अल्लू अर्जुन एक इवेंट के दौरान दर्शकों के साथ बात करते हुए कह रहे हैं, “प्रभास शानदार एक्शन करते हैं और सभी में नंबर एक हैं। जैसा कि एस.एस. राजामौली ने कहा है, ‘ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ नहीं हैं।’’ वीडियो में अल्लू अर्जुन की ये टिप्पणी प्रभास के पक्ष में है इसलिए उनके फैंस जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। खास बात ये है कि अल्लू की इस बात पर प्रभास भी मुस्कुराते हुए दिखते हैं।

old video of Allu Arjun's comments on Hrithik Roshan resurfacing
byu/KramerDwight inBollyBlindsNGossip

Advertisement

अल्लू के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स

अल्लू अर्जुन के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'ऋतिक रोशन से तुलना उनके लिए इनके ऑब्सेशन को दिखाता है। ऐसा लग रहा है कि अल्लू ऋतिक के लुक्स और अभिनय से इनसिक्योर हैं।' हालांकि अल्लू अर्जुन का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से फैल गया जिसपर प्रशंसक अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।

Advertisement

अरशद वारसी ने प्रभास की तुलना जोकर से की

आपको बता दें अल्लू अर्जुन का ये वीडियो तब सुर्खियों में आया है जब अरशद वारसी ने हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' पर अपनी निराशा व्यक्त की। एक्टर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्हें फिल्म ने प्रभावित नहीं किया और प्रभास की भूमिका को लेकर अरशद ने उनकी तुलना जोकर से भी कर डाली। उन्होंने कहा, “प्रभास मुझे दुख है कि वो फिल्म में कैसा था, वो तो जैसे एक जोकर ही था। मुझे एक 'मैड मैक्स' देखना था, मैं मेल गिब्सन को देखना चाहता था। आपने उसे क्या बना दिया यार। मैं नहीं समझता कि ऐसा क्यों किया जाता है।”

हालांकि, जब अमिताभ बच्चन के प्रदर्शन की बात आई तो अरशद ने कहा कि बिग बी का प्रदर्शन 'अविश्वसनीय' था। अरशद वारसी की टिप्पणी ने कई दर्शकों और प्रशंसकों को नाराज कर दिया। वहीं अबअल्लू अर्जुन का वीडियो ऐसे वक्त पर वायरल हो रहा है जब साउथ और बॉलीवुड के सितारों के बीच तुलना की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अपनी मिमिक्री देख Kangana Ranaut को आता है गुस्सा? नकल उतारने वालों को एक्ट्रेस ने दिया मैसेज

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो