'India ने ठोक दिया Australia को', Amitabh Bachchan ने मैच के दौरान 'खराब कमेंट्री' पर कसा तंज
Amitabh Bachchan on India Win Against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और फिर ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर समेटकर मैच जीत लिया। भारत की इस धमाकेदार जीत पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने मैच के दौरान हुई खराब कमेंट्री पर भी तंज कस दिया। क्या कुछ कहा अमिताभ बच्चन, चलिए आपको बताते हैं।
मैच के बाद अमिताभ का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन क्रिकेट के कितने बड़े फैन हैं, ये बात को हर कोई जानता है। बिग बी अक्सर मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच जाते हैं। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर खुशी जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। हालांकि इस दौरान बिग बी अपने ही अंदाज में चुटकी लेते हुए भी नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान हुई खराब कमेंट्री पर तंज कसा।
अमिताभ ने कहा, 'खराब कमेंट्री के बावजूद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ठोक दिया।' हालांकि अपने इस बयान में अमिताभ ने किसी का भी नाम नहीं लिया। लेकिन उनके शब्दों से ये साफ था कि उन्हें मैच के दौरान कमेंट्री सुनकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है।
Amitabh Bachchan Blog Post
भारत की जीत के बाद अमिताभ का ये बयान सुर्खियों का हिस्सा बन गया, जहां क्रिकेट प्रेमी अपनी-अपनी राय इस पर शेयर कर रहे हैं। इस मामले को लेकर फैंस की तरफ से मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं।
क्या था मामला?
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान भारतीय मिडियम पेसर्स को लेकर कमेंटेटर्स ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनकर ऐसा लगा कि वो थोड़ा पक्षपात कर रहे हैं। बस इसी को लेकर बिग बी ने ऐतराज जताया है।
अभिषेक की कबड्डी टीम को भी दी बधाई
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर न सिर्फ की जीत का जश्न मनाया, बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी जया भादुरी के साथ बेटे अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की भी तारीफ की। अभिषेक की टीम ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में पुणेरी पलटन को हराकर शानदार जीत दर्ज की। अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन को हराया, जो कि एक मजबूत टीम है।' उनके इस मैसेज ने पिंक पैंथर्स के खिलाड़ियों को जोश से भर दिया।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora को रात के 3 बजे Arjun Kapoor ने किया मैसेज? ब्रेकअप के बाद इंटरव्यू में किया खुलासा