बॉलीवुड का वो 'महाखलनायक' जो पहनता था अलग-अलग साइज के जूते
Amrish Puri Birthday Anniversary: बॉलीवुड के 'मौगैंबो' जिन्होंने अपने अभिनय से दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। पर्दे पर कुछ मिनटों की अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से जिन्होंने लाखों करोड़ों फैंस को अपना मुरीद बना दिया। वो लेजेंड अभिनेता जिन्होंने फिल्मों में 'विलेन' को हीरो से ज्यादा हिट करा दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं लेट एक्टर अमरीश पुरी की, जिन्हें इंडस्ट्री का सबसे महंगा विलेन कहा जाता था। कई फिल्मों में उन्होंने नायक का किरदार निभाया तो वहीं कई फिल्मों में वो खलनायक होकर भी 'नायक' रहे। आज अमरीश पुरी की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
अमरीश पुरी ने दिए कई बेहतरीन डायलॉग
मोगैम्बो खुश हुआ… और जा सिमरन जा जैसे ना जाने कितने ही सुपरहिट डायलॉग्स रहे जो आजतक लोगों के दिल-दिमाग पर छाए हुए हैं। अमरीश पुरी ने फिल्मों में एक के बाद कई शानदार डायलॉग्स बोले, जिन्हें आज तक याद किया जाता है।
Amrish Puri Birth Anniversary
अपने लुक्स को लेकर हुए थे रिजेक्ट
अमरीश पुरी के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी रिजेक्शन्स का सामना किया। जब वो 22 साल के थे तो उन्होंने अपना पहला ऑडिशन दिया लेकिन अमरीश का सिलेक्शन नहीं हो पाया था।
इंश्योरेंस कंपनी में करते थे काम
22 साल की उम्र में रिजेक्शन फेस करने के बाद अमरीश ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के सपने को छोड़ दिया था। इसी बीच उन्होंने पैसे कमाने के लिए एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में कलर्क के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात थिएटर डायरेक्टर इब्राहिम अल्काजी से हुई, जिन्होंने अमरीश को थिएटर में काम करने की सलाह दी।
Amrish Puri Birth Anniversary
मशहूर गायक केएल सहगल के कजन भाई थे अमरीश
लोकप्रिय गायक केएल सहगल संगीत की दुनिया में बड़ी पहचान रखते थे, जिन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए। अमरीश उन्हीं के मामा के बेटे थे। अमरीश के पिता केएल सहगल की मां के भाई थे।
अलग-अलग नंबर के जूते पहनते थे अमरीश
अमरीश पुरी के बारे में आप ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि वो अपने दोनों पैरों में अलग-अलग साइज के जूते पहनते थे। एक पैर में वो 11 नंबर तो वहीं दूसरे पैर में अमरीश 12 नंबर का शू पहनते थे। ऐसा वो इसलिए करते थे ताकि उनकी हाइट स्क्रीन पर ज्यादा लगे। वैसे उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच थी लेकिन जब वो अलग अलग नंबर के जूते पहनते थे तो स्क्रीन पर उनकी हाइट बढ़ जाती थी। उनके डिजाइनर भी इसी हिसाब से उनके शूज डिजाइन करते थे।
हॉलीवुड में भी दिखा जलवा
सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अमरीश पुरी ने अपना जादू हॉलीवुड में भी बिखेरा। वरिष्ठ निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ अमरीश ने काम किया। इसके अलावा 'इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ डूम' में लेट एक्टर ने मोला राम की भूमिका निभाई। उस वक्त स्टीवन भी अमरीश की एक्टिंग के दीवाने हो गए और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वो उनके फेवरेट विलेन हैं।