ब्लॉकबस्टर! सलीम-जावेद की जोड़ी OTT पर भी सुपरहिट, सालों बाद फिर से छाए 'एंग्री यंग मेन'
Angry Young Men Public Reaction: बॉलीवुड के लीजेंड राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। सलीम-जावेद की बनाई गई डॉक्यूमेंट्री "एंग्री यंग मैन" अब अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है और इसे लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक रही हैं। सलीम-जावेद बॉलीवुड के दिग्गज लेखक-निर्देशक की जोड़ी है जिसने 70-80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दीं और अब उनकी जिंदगी और कामकाजी सफर पर आधारित ये डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को खासा प्रभावित कर रही है।
क्रिटिक्स ने सीरीज को बताया ब्लॉक बस्टर
सलीम-जावेद की लाइफ पर बेस्ट इस डॉक्यूमेंट्री को क्रिटिक्स की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जहां एक तरफ फैंस की तरफ से सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं क्रिटिक्स की ओर से सीरीज को काफी अच्छे नंबर्स मिले हैं। पिंकविला की ओर से डॉक्यूमेंट्री को 5 में से 4 स्टार्स दिए गए हैं वहीं कोई-मोई की तरफ से भी इस सीरीज को 4 स्टार्स मिले हैं। फिल्मफेयर की बात करें तो इसे 5 में से 4.5 स्टार्स मिले हैं। साफ है इस सीरीज को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छा रिव्यू मिला है।
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सितारे
डॉक्यूमेंट्री की रिलीज के मौके पर एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें कई प्रमुख सितारे शामिल हुए। इस दौरान सलमान खान ने भी डॉक्यूमेंट्री की स्ट्रीमिंग को लेकर अपडेट्स शेयर किए। डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर और पोस्टर पहले ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर चुका था, और इसके रिलीज होते ही इसकी चर्चा जोरों पर है।
फैंस की डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर प्रतिक्रिया
"एंग्री यंग मैन" की रिलीज के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर आप सीरीज देखने के मूड में नहीं हैं, तो ये डॉक्यूमेंट्री जरूर देखें। इससे आप सलीम-जावेद की फिल्मों की अनूठी पहचान को समझ सकेंगे।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, “सब कुछ छोड़िए और इस डॉक्यूमेंट्री को देखिए। ये न केवल सलीम-जावेद की कला का सम्मान है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक यात्रा को भी दिखाती है।”
कई लोगों ने इसे एक ब्लॉकबस्टर डॉक्यूमेंट्री करार दिया है। एक यूजर ने इसे ‘शानदार’ बताते हुए कहा, “सलीम-जावेद के बच्चों ने जिस तरह से अपने पिता की कहानी को प्रस्तुत किया है, वो अविश्वसनीय है। ये डॉक्यूमेंट्री सही मायनों में एक मिसाल है। मैं इसे बार-बार देखना चाहूंगा।”
सलीम-जावेद की शानदार फिल्में
सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई कालजयी फिल्में दी हैं जिनमें "अंदाज", "हाथी मेरे साथी", "सीता और गीता", "जंजीर", "शोले", "दीवार", "डॉन", "त्रिशूल", "काला पत्थर", "दोस्ताना", "क्रांति" और "मिस्टर इंडिया" जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। उनकी लेखनी ने न सिर्फ बॉलीवुड की दिशा बदल दी बल्कि भारतीय सिनेमा में एक नई पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें: ‘फैशन 2’ में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत? डायरेक्टर ने की एक्ट्रेस से मुलाकात, खुशी से झूमे फैंस