सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी और सलमान खान... Anmol Bishnoi का किससे क्या कनेक्शन?
Anmol Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अरेस्ट कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। अनमोन बिश्नोई पर मुंबई पुलिस की पैनी नजर थी और इसके लिए अमेरिका से मदद भी मांगी थी। ना सिर्फ सलमान खान बल्कि सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में भी अनमोल का नाम सामने आया था। आइए जानते हैं कि आखिर इस कुख्यात गैंगस्टर का किससे क्या कनेक्शन है?
अनमोल का किससे क्या कनेक्शन?
बाबा सिद्दीकी
कुछ ही दिनों पहले हुए बाबा सिद्दीकी के मर्डर में अनमोल का नाम आया था। जी हां, उस वक्त रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारने में अनमोल बिश्नोई का ही हाथ था। बाबा की हत्या के बाद ही जांच एजेंसियों ने बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करने वाले अनमोल को पकड़ने के लिए इनाम का ऐलान किया था। बाबा के मर्डर के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित करते हुए कहा था कि जो भी गैंगस्टर को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगा, NIA उसे 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर देगा।
सलमान खान
इसके अलावा सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। जी हां, जब सलमान के घर पर हमला हुआ था उस वक्त जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को चेतावनी भी दी थी। उस वक्त पर कथित तौर पर एक पोस्ट भी सामने आया था, जिसमें अनमोल ने कहा था कि यह एक ट्रेलर है, हम शांति चाहते हैं... लेकिन अगर लड़ाई से ही न्याय मिलेगा, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं। अगली बार दीवारों पर या खाली घर में गोली नहीं चलाई जाएगी- जय श्रीराम।
सिद्धू मूसेवाला
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। जी हां, अनमोल बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी वांछित है। गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई इस वक्त भारत में नहीं है और उसे अमेरिका से अरेस्ट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद पुलिस से बचने के लिए अनमोल फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भाग गया था। बीच-बीच में खबर आती रही है कि अनमोल अमेरिका में छुपकर बैठा है और उसे कनाडा आता-जाता देखा गया है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के ट्रेलर में सब कुछ, फिर क्या नहीं हुआ रिवील? मेकर्स की स्ट्रेटजी सक्सेसफुल