whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samay Raina के बाद एक और स्टैंडअप कॉमेडियन पर गिरी गाज, Anubhav Singh Bassi का शो भी कैंसिल

Anubhav Singh Bassi Show Cancelled: स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो को हाल ही में रद्द कर दिया गया है। एक लेटर के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन का शो कैंसिल हुआ है। आखिर ये क्यों किया गया? चलिए जानते हैं।
04:37 PM Feb 16, 2025 IST | Ishika Jain
samay raina के बाद एक और स्टैंडअप कॉमेडियन पर गिरी गाज  anubhav singh bassi का शो भी कैंसिल
Anubhav Singh Bassi File Photo

Anubhav Singh Bassi Show Cancelled: स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब कॉमेडी के कंटेंट को लेकर काफी विवाद चल रहा है। हाल ही में समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s got Latent) के मंच पर जो कुछ हुआ, उसके बाद उनकी और शो के गेस्ट रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) की बैंड बज गई है। इन लोगों के खिलाफ न सिर्फ धड़ाधड़ मामले दर्ज हो रहे हैं, बल्कि इन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।

Advertisement

लखनऊ में अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द

अभी तक ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और मशहूर कॉमेडियन को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो पर भी अब बवाल मच गया है। उनका लखनऊ में होने वाला शो भी कैंसिल कर दिया गया। 15 फरवरी को लखनऊ में अनुभव सिंह बस्सी का दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे परफॉरमेंस था। हालांकि, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन अपर्णा यादव के डीजीपी प्रशांत कुमार को लिखे लेटर के बाद इस शो को कैंसिल कर दिया गया। इसे रद्द करने की वजह कंटेंट को बताया जा रहा है।

क्या है अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसिल होने का कारण?

दरअसल, उनके शो में अश्लीलता और अभद्र भाषा पर सवाल उठाए गए थे। बताया जा रहा है कि ये कदम इसलिए भी लिया गया है, क्योंकि हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के एक विवादित बयान से माहौल काफी गर्म चल रहा है। इस लेटर में अपर्णा यादव ने कहा है कि अनुभव सिंह बस्सी के यूट्यूब चैनल पर देखे गए उनके पिछले शो से पता चला है कि वो अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। तो ऐसे में डीजीपी से कहा गया कि ये सुनिश्चित करें कि इस प्रोग्राम में महिलाओं पर न तो कोई गलत शब्द कहे जाएंगे और न ही कोई गलत टिप्पणी की जाएगी। साथ ही ये भी रिक्वेस्ट की गई कि अगर हो सके तो शो रद्द कर दिया जाए। साथ ही फ्यूचर में उन्हें इसकी अनुमति न मिले।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bollywood की 3 एक्ट्रेसेस हुईं प्रेग्नेंट, एक के बाद एक सुनाई देंगी गुड न्यूज

मुनव्वर फारूकी भी मजाक के चक्कर में पहुंच गए थे जेल

अब कॉमेडियंस के जिस तरह से शो कैंसिल हो रहे हैं, वो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इनका करियर डगमगा सकता है। अक्सर कॉमेडी पर बवाल हो जाता है। इनसे पहले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी अपने शोज के चलते जेल की हवा खा चुके हैं। कॉमेडी करते हुए कई बार आर्टिस्ट लाइन क्रॉस कर जाते हैं और फिर बवाल हो जाता है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भी कुछ ऐसा ही हुआ है और उसका असर अनुभव सिंह बस्सी के शो पर भी देखने को मिला।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो