Anupamaa के फैंस के फिर आई बुरी खबर, शो से एक और लीड एक्ट्रेस ने मोड़ा मुंह
Alisha Parveen Quits Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है। दरअसल, शो की एक और लीड एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया और फैंस भी मायूस हो गए। अब लोगों के मन में सवाल ये है कि आखिर शो से किसने अलविदा कहा है, तो आपको बता देते हैं कि शो में राही कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अलीशा प्रवीण ने ‘अनुपमा’ को बीच में ही छोड़ दिया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लगी।
अलीशा ने छोड़ा शो
दरअसल, सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रुपाली गांगुली के शो में राही कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अलीशा प्रवीण ने शो को बीच में ही छोड़ दिया। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में ‘अनुपमा’ में लीप आया था। इसके बाद अलीशा को अनुज कपाड़िया और अनुपमा जोशी की बेटी राही कपाड़िया के रूप में शो में दिखाया गया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि अलीशा ने शो छोड़ दिया है।
अलीशा ने क्या कहा?
वहीं, अगर इस बारे में अलीशा के रिएक्शन की बात करें तो इंडिया फोरम्स से बात करते हुए अलीशा ने कहा कि हां, मैं शो को छोड़ रही हूं, लेकिन उन्होंने अपने शो छोड़ने के कारण पर बात नहीं की है। ना ही उन्होंने शेयर किया है कि उन्होंने क्यों शो से अलविदा कहा है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी नहीं की है।
शो की टीआरपी पर भी असर
हालांकि जैसे ही अलीशा के फैंस और 'अनुपमा' के दर्शकों ने इस खबर को सुना तो हर कोई हैरान रह गया। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि अलीशा ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है। इसके पहले भी कई लोग शो से मुंह मोड़ चुके हैं। ऐसे में शो के दर्शकों पर इसका भी असर हो रहा है और शो की टीआरपी पर भी इसका असर पड़ रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि अलीशा के शो छोड़ने का क्या असर होता है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में क्या होगा खास? लेटेस्ट अपडेट क्या?