चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Anupamaa Spoiler: डिंपी-टीटू की शादी में नया बखेड़ा खड़ा करेगा वनराज, राखी दवे की होगी शानदार वापसी

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' में मेकर्स जल्द ही राखी दवे को वापस लाने जा रहे हैं, जिससे शो और ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है। वहीं वनराज टीटू और डिंपी की शादी में नया बखेड़ा खड़ा करेगा।
08:41 PM May 26, 2024 IST | Jyoti Singh
Anupamaa Upcoming Update.
Advertisement

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी एक बार फिर शानदार मोड़ ले चुकी है। अनुपमा की जिंदगी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। वो वहीं आकर खड़ी हो गई, जहां से उसने शुरुआत की थी। इन सब के पीछे उसके नालायक बेटे तोषू को हाथ है, जिसने उंधियू बिरयानी में कॉकरोच डाल दिया था। हालांकि उसका सच अभी तक किसी के सामने नहीं आ सका है, लेकिन अनु को उसपर शक जरूर है। पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि फूड क्रिटिक ने अनुपमा को खूब सुनाया। यहां तक कि उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दे दी। वहीं यशदीप ने भी अनुपमा पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया है। अब आने वाले हफ्ते में शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है।

Advertisement

अनुपमा को हुआ तोषू पर शक

जहां अब तक आपने देखा कि अनुपमा तोषू से सवाल करती है कि उसने जल्दबाजी में बिरयानी सर्व क्यों की? इसपर तोषू उसे ही सुना देता है और सारा दोष उसपर मढ़ देता है। वहीं यशदीप अनुपमा को सुनाता है और कहता है कि आपकी एक लापरवाही ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है और सड़क पर रोती है, जहां कुछ लोग उसकी तस्वीरें खींचने लगते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं। ये सब होता देख अनुपमा अपना मुंह छिपाकर वहां से भाग निकलती है।

यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic और Hardik Pandya का तलाक नहीं होगा! क्या पब्लिसिटी के लिए रचा ड्रामा? देखें पोस्ट

Advertisement

किंजल के सामने तोषू उगल देगा सच

अनुपमा बहुत रोती है, तभी उसे एहसास होता है कि उसके पास उसकी मरी हुई मां आई हैं। वो ख्वाब में अपनी मां से अपने दिल का हाल बयां करती है और कहती है कि उसने अमेरिका आकर गलती कर दी है। उधर, किंजल को पूरे मामले के बारे में पता चलेगा और वो तोषू पर शक करेगी। किंजल तोषू से पूछती है कि क्या बिरयानी में कॉकरोच तुमने डाले थे? इस पर तोषू कहेगा कि हां, मैंने डाले थे। साबित कर सकती हो तो जाओ करो।

राखी दवे की होने वाली है वापसी

अब आने वाले एपिसोड में कुछ नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। जहां अनुपमा सबको पीछे छोड़कर टीटू और डिंपी की शादी में जाने के लिए निकलती है, तभी वनराज  और बा उसे इंडिया आने से मना कर देते हैं। सीरियल गॉसिप.कॉम के मुताबिक, वनराज टीटू और डिंपी की शादी को रोकने के लिए नई चाल चलेगा जिसमें वो कामयाब भी हो जाएगा। उधर, शो को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए राखी दवे की वापसी होगी। वहीं श्रुति आध्या के गुस्से का फायदा उठाकर अनुज को अनु से दूर कर देगी। कुल मिलाकर अनुपमा की जिंदगी में कई और मुश्किलें आने वाली हैं।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Advertisement
Tags :
AnupamaaAnupamaa Upcoming Spoiler
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement